नरेंद्र सिन्हा फाउंडेशन ने अधिवक्ता भवन में लगवाया पेवर ब्लाक

0
IMG-20240103-WA0058

नरेंद्र सिन्हा फाउंडेशन ने अधिवक्ता भवन में लगवाया पेवर ब्लाक 

जनहित में काम कर रही फाउंडेशन : प्रकाश सहाय 

फाउंडेशन जनहित में करते रहेगी काम : अजय सिन्हा 

डीजे न्यूज, गिरिडीह : स्व नरेंद्र सिन्हा फाउंडेशन ने अधिवक्ता संघ भवन परिसर में अधिवक्ताओं के लिए बने साइकिल स्टैंड में हजारों की लागत से पेवर ब्लॉक लगवाया। साइकिल स्टैंड पेवर ब्लाक का उदघाटन बुधवार को हुआ। जिला अधिवक्ता संघ भवन प्रांगण में संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, महासचिव चुन्नुकांत और फाउंडेशन के अध्यक्ष सह संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा ने फीता काटकर इसका विधिवत उदघाटन किया। इस दौरान फाउंडेशन के अंजनी कुमार सिन्हा, बिकास सिन्हा, आयुष सिन्हा के साथ वरीय अधिवक्ता महेंद्र देव, बिजय कुमार सिन्हा, शंभूनाथ सहाय, दुर्गा पांडेय, जयप्रकाश राय, नरेश पाठक, शेर अली, गोपाल रजक, सुखदेव राय समेत सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे। इस मौके पर प्रकाश सहाय ने कहा नरेंद्र सिन्हा फाउंडेशन जनहित में सराहनीय कार्य कर रही है। जिला अधिवक्ता संघ भवन में पेवर ब्लॉक लगने से अधिवक्ताओं के साथ आने वाले पक्षकारों को लाभ होगा। महासचिव चुन्नुकांत ने कहा कि इस नेक कार्य से सभी को लाभ होगा।उपाध्यक्ष सह फाउंडेशन के अध्यक्ष अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि फाउंडेशन पिछले तीन सालों से लगातार जनहित में कार्य कर रही है। फाउंडेशन आगे भी इस तरह का कार्य करती रहेगी। पेवर ब्लॉक लगने से अधिवक्ताओं में हर्ष था।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *