“नन्ही किरण” स्कूल पत्रिका का विमोचन

0
IMG-20230112-WA0088

डीजे न्यूज टुंडी,धनबाद:विवेकानंद जयंती के अवसर पर विवेकानंद सेवाश्रम आदर्श मध्य विद्यालय में गुरुवार को कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमे विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच पेंटिंग एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एक समारोह आयोजित कर विद्यालय के वार्षिक पत्रिका ‘नन्ही किरण’ का विमोचन टुंडी के लोकप्रिय विधायक श्री मथुरा महतो के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत स्वामी विवेकानंद के तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। विद्यालय के छात्राओं ने अतिथियों के स्वागत में स्वागत गीत गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मथुरा प्रसाद महतो द्वारा प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर समानित किया। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक श्री महतो ने कहा कि विद्यालय के शिक्षक के द्वारा अपना पत्रिका बनाना काफी सकारात्मक प्रयास है। उन्होंने कहा कि छात्रों के अतिरिक्त गतिविधियों से उनका समुचित विकास होता है।बताते चले कि
इस पत्रिका का संपादन विद्यालय के सहायक शिक्षक श्री अनन्त शक्ति तथा विद्यालय बाल संसद के सदस्यों के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है .इस पत्रिका की खासियत यह है कि बच्चों ने स्वयं ही अपने हाथों से इसे डिजाइन किया है.
पत्रिका के विमोचन पर टुंडी के समस्त शिक्षक समाज ने संपादक मंडल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.
इस अवसर पर बच्चों के बीच निबंध, क्विज तथा पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई.
समारोह में टुंडी के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मुरत महतो समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस अवसर पर बीईओ
मूरत महतो,लक्ष्मी नारायण गोस्वामी,अनंत सक्ति,सेवानिवृत शिक्षक बाशुकीनाथ पांडे,अशोक कुमार पाठक, समाज सेवी चुन चुन मिश्रा, अरूप मिश्रा,शिक्षक अभिमन्यु कुमार,मिलन प्रजापति,पंकज कुमार,धर्मेंद्र कुमार, शिक्षिका सरिता हसदा,मंजूषा कुमारी,अंजनी कुमारी आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *