25 जूलाई को सभी मतदान केंद्रों में चलेगा नाम जांचों अभियान : नमन प्रियेश लकड़ा
25 जूलाई को सभी मतदान केंद्रों में चलेगा नाम जांचों अभियान : नमन प्रियेश लकड़ा
उपायुक्त ने अधिकारियों संग बैठक कर की तैयारी की समीक्षा
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में सोमवार को सभी जिला स्तरीय पदाधिकारियों के संग नाम जांचों अभियान से संबंधित बैठक हुई। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, गिरिडीह जिला समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने बताया कि वर्तमान मतदाता सूची का द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण, 2024 का कार्य चल रहा है। इसके तहत 25 जूलाई को मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन का कार्यक्रम निर्धारित है।
नाम जांचों अभियान का प्रारम्भ संपूर्ण जिले में सभी मतदान केन्द्रों पर 25 जुलाई को मध्याह्न 12 बजे से दोपहर एक बजे तक किया जायेगा। उक्त अभियान के तहत जिले के प्रत्येक मतदाताओं से यह अपील की जाय कि वे अपना नाम मतदान केन्द्र जाकर प्ररूप प्रकाशित मतदाता सूची से अथवा ऑनलाईन Voter Helpline App या मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखण्ड का वेबसाईट https://ceo.jharkhand.gov.in या Voters Service Portal (https://voters.eci.gov.in/) के माध्यम से जांच कर संतुष्ट हो लें कि उनका नाम संबंधित मतदान केन्द्र की मतदाता सूची में दर्ज है। यदि नाम जाँच लिया है तो, वे सोशल मीडिया पर इस आशय का पोस्ट #NaamJancho के साथ करें ताकि अन्य लोग भी इसके लिए प्रेरित हो। यदि उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है अथवा कोई अन्य त्रुटि है, तो नाम पंजीकरण करने एवं सुधार आदि हेतु आवेदन समर्पित करने हेतु जानकारी देते हुए प्रेरित किया जाय।
सभी जिलों में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए अधिक से अधिक Voter Helpline App डाउनलोड करवाने हेतु अभियान चलवाया जाय। साथ ही उन्हें यह भी अवगत कराया जाय कि प्रारूप प्रकाशित मतदाता सूची की प्रति संबंधित मतदान केन्द्र के बी०एल०ओ० तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध रहती है।
25 जुलाई को सभी मतदान केन्द्रों पर प्ररूप प्रकाशित मतदाता सूची की प्रति एवं प्रपत्र-6, 7 एवं 8 के साथ बी०एल०ओ० की उपस्थिति सुनिश्चित की जाय, ताकि वे आम नागरिकों को उक्त अभियान के बारे में बता सके एवं आवश्यकता पड़ने पर मतदाता सूची में पंजीकरण आदि हेतु आम नागरिकों से भरा हुआ प्रपत्र प्राप्त कर सकें। साथ ही सभी नागरिकों को Voter Helpline App के बारे में जानकारी देते हुए उक्त ऐप को डाउनलॉड करने हेतु उन्हें प्रेरित करते हुए अपेक्षित सहयोग प्रदान किया जाय।