एक भी मतदाता का नाम नहीं छूटे : नमन प्रियेश लकड़ा

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने गिरिडीह जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की। बैठक में उन्होंने मतदाता सूची पुनरीक्षण सतत अद्यतनिकरण कार्यक्रम के दौरान किए जाने वाले कार्यों, प्री रिवीजन एक्टिविटी एवं मतदाताओं का आधार से अधि प्रमाणन कार्यों की समीक्षा की।
बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रखंड वार मतदाता फोटो पहचान पत्र का आधार से अधि प्रमाणन कार्य की समीक्षा की गई जिले में निबंधित कुल 18 लाख 73 हजार 21 मतदाता में से 824985 मतदाताओं के द्वारा अपना अधि प्रमाणन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया की राज्य निर्वाचन कार्यालय रांची से निर्देश प्राप्त है कि किसी भी मतदान केंद्र में 1500 से ज्यादा मतदाता नहीं रहना है। अगर है तो उनका rationalision किया किया जाना है।
उप निर्वाचन, पदाधिकारी ने बताया की सिमिलर डेमोग्राफिक एंट्री मामलों की समीक्षा की गई एवं बताया गया की ऐसे मामले जिसमें एक ही नाम, उम्र यादी 1 या 1 से अधिक मतदाताओं के मतदान कार्ड में हो उसका निराकरण किया जाना है।
बैठक में फोटो सिमिलर एंट्री समीक्षा की गई। सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि बीएलओ के द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान ही फोटो सिमिलर वाले मतदाताओं का भी सत्यापन कर ले एवं आवश्यकतानुसार इसका निराकरण अविलंब कर लिया जाए।
उप निर्वाचन, पदाधिकारी ने बताया कि 18 से 19 आयु वर्ग के युवाओं का नाम नियमित रूप से मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है।
बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे प्रखंड के maginalized ग्रुप, पीटीजी समुदाय के निवास क्षेत्रों में जाकर सभी व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज है अथवा नहीं की जांच कर लें एवं छूटे हुए सभी व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने की कार्रवाई करें।
उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि अगर कोई दिव्यांग का नाम छूट गया हो तो उसे जोड़ना सुनिश्चित किया जाए।
उपायुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि प्रपत्र 6, 7, 8 से संबंधित लंबित मामलों का निष्पादन किया जाए।
बैठक में अपर समाहर्ता, सभी अनुमंडल पदाधिकारी , उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी तथा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *