नाबार्ड ने किया आर .आई.डी.एफ. के तहत क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन

0

नाबार्ड ने किया आर .आई.डी.एफ. के तहत क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन

डीजे न्यूज, धनबाद  : नाबार्ड द्वारा ग्रामीण आधारभूत सुविधा विकास निधि (आर.आई.डी.एफ.) के तहत धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह, चतरा, कोडरमा तथा रामगढ जिले में स्वीकृत परियोजनाओं के कार्यान्वन विभागों के नोडल अधिकारियों के लिए आज लूबी सरक्युलर रोड स्थित एक होटल में धनबाद में नाबार्ड के उप महाप्रबंधक एस.सी. गर्ग की अध्यक्षता में क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

 

इस अवसर पर उप महाप्रबंधक  एस.सी. गर्ग ने बैठक की आवश्यकता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह बैठक किया जाना अपेक्षित था। जिससे परियोजनाओं के कार्यान्वयन को गति प्रदान करने, कोई बाधा हो तो उसे दूर करने तथा परियोजना के ससमय क्रियान्वयन किया जा सके।

 

उन्होंने कहा कार्यान्वयन कर रहे विभागों से यह अपेक्षित है कि वे परियोजना में हुए खर्चे का मासिक ब्योरा नाबार्ड को उपलब्ध कराए ताकि नाबार्ड समय पर राशि निर्गत कर सके और राज्य सरकार नाबार्ड के इस किफ़ायती वित्तीय सहयोग का समुचित लाभ ले सके।

 

उन्होने यह भी बताया कि नाबार्ड द्वारा निर्धारित प्रारूप में परियोजना से संबन्धित “डिसप्ले बोर्ड” हर परियोजना में लगाना आवश्यक है क्योंकि यह सोशल मोनिटरिंग का एक अंग है।

 

इस अवसर पर जिला विकास प्रबन्धक (डी.डी.एम.) नाबार्ड श्री रवि कुमार लोहानी ने बताया कि नाबार्ड द्वारा झारखंड राज्य में आर.आई.डी.एफ. के तहत राज्य सरकार को कुल 4639 परियोजनाओं के लिए 21578.96 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। जिसमें 15765.62 करोड़ रुपए वितरित किए जा चुके हैं।

 

उन्होने योजना पूर्ण होने के पश्चात तुरंत प्रोजेक्ट कंपलीशन सर्टिफिकेट (पीसीसी) तथा उसके 6 महीनो के अंदर प्रोजेक्ट कंपलीशन रिपोर्ट नाबार्ड को समर्पित करने का आग्रह किया।

 

बैठक में धनबाद, बोकारो, हजारीबाग, गिरिडीह, चतरा, कोडरमा तथा रामगढ. में पदास्थापित नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक तथा इन सात जिलो के आर.आई.डी.एफ. परियोजनाओं के कार्यान्वयन विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता तथा अन्य पदाघिकारीयों ने हिस्सा लिया।

 

इन जिलों के सभी सक्रिय परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा संबंधित डी.डी.एम के द्वारा की गई।

 

#Team PRD Dhanbad

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *