रमजान के पहले जुमा की नमाज मुसलमानों ने अकीदत के साथ अदा की

0
images (14)

डीजेन्यूज लोयाबाद (धनबाद) : रमज़ान के पहले जुमे की नमाज अदा करने के लिए नमाजियों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोयाबाद जामा मस्जिद लोयाबाद सात नंबर लोयाबाद पावर हाउस कोकप्लांट व निचितपूर आदि मस्जिदें दिन के ग्यारह बजते बजते नमाजियों से भर गई थी । 60 रुपये प्रति व्यक्ति सदका ए फितर निकालने का एलान किया गया। लोयाबाद कोक प्लांट मस्जिद के इमाम हाफिज अब्दुल कबीर बरकाती ने जुमा की नमाज अदा करने से पहले खिताब करते हुए कहा कि रोजा गुनाहों को खा जाती है। नेक कामों की तरफ ले जाती है। रोजा हर बालिग इंसानों पर फर्ज किया गया है। सभी को रोजा रखना चाहिए । कहा कि रमजान में इबादत करने वालों की नेकियां बढ़ा दी जाती है। नफिल का सवाब सुन्नत के बराबर। सुन्नत का फर्ज के बराबर और फर्ज की नेकियां सत्तर गुना बढ़ा दी जाती है। उन्होंने कहा कि रमजान का महिना रहमत बरकत व गुनाहों की मगफिरत का महिना है। इस महीने में इंसानों की रहनुमाई के लिए अल्लाह पाक ने कुरआन शरीफ पाक किताब नाजिल फरमाई है।बाद नमाज देश की एकता अखण्डता तरक्की के साथ साथ गुनाहों की मगफिरत के लिए दुआएं मांगी गई।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *