मुस्लिम कमेटी ने राम भक्तों के बीच शर्बत बांट कर पेश की सांप्रदायिक सौहार्द की मिशाल

0
IMG-20220410-WA0051

डीजेन्यूज लोयाबाद (धनबाद)  : दो वर्ष के करोना काल के बाद रामनवमी का त्योहार लोयाबाद क्षेत्र  हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस मौके पर साम्प्रदायिक सौहार्द का मिशाल भी देखने को मिली।एक और जहां मुस्लिम कमेटी इलाका लोयाबाद ने राम भक्तो के बीच शर्बत वितरण शिविर लगाकर कौमी एकता व भाईचारे का संदेश दिया।वही बगल मे ही संकटमोचन मंदिर समिति के द्वारा मंदिर के सामने अखाड़ा जुलुस का स्वागत करते हुए शर्बत का वितरण किया गया।लोयाबाद चौक पर चेम्बर ऑफ कार्मस का शर्बत वितरण का उद्घाटन अध्यक्ष राजकुमार महतो व थानेदार विकास यादव सचिव सुनील पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।मुस्लिम कमेटी शिविर का उद्घाटन थाना प्रभारी विकास यादव मुस्लिम कमेटी के सदर इम्तियाज अहमद महामंत्री मो असलम मंसूरी ने संयुक्त रूप से किया।मौके पर बिजेन्द्र पासवान,जयप्रकाश पांडेय,कृपाशंकर सिंह,नईम मिस्त्री,गुलाम जिलानी,अनवर मुखिया,शंकर केसरी,मनोज मुखिया,मनोज वर्णवाल,मुकेश झा,सुनिल पांडेय,बिनोद पासवान,संजू विश्वकर्मा,रंजीत सहानी,मन्नु सिंह,सुरेश यादव,लालू चौबे,डब्लू लाल,चिकू सतनालिका,शैलेष वर्णवाल आदि मौजूद थे।मोड़ पर जय हनुमान सेवा समिति के द्वारा अखाड़ा दलों की स्वागत के लिए तोरण द्वार लगाया गया।पूरा इलाका भगवा झंडे से पट गया था।हटिया मैदान मे क्षेत्र के सभी अखाडा दल पहुंचा। अखडियों द्वारा एक से बढ़कर एक नुमाइशी खेलों का प्रदर्शन किया और अपने अपने जौहर दिखाये।मोड स्थित श्री संकट मोचन मंदिर मे सुबह से ही पूजा अर्चना के लिये श्रद्धालुओं की भीड़ देखी गई।मंदिर को आर्कषक ढंग से सजाया गया था।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *