मशरूम प्रशिक्षण शिविर का समापन
मशरूम प्रशिक्षण शिविर का समापन
डीजे न्यूज, महुदा, धनबाद : कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के उद्यान विकास योजना अंर्तगत पांच दिवसीय मशरूम प्रशिक्षण शिविर का समापन रविवार को पाथरगड़िया पंचायत सचिवालय में हुआ। प्रशिक्षण में महिला समूह की दर्जनों सदस्यों ने भाग लिया। प्रशिक्षक राज कुमार ने मशरूम बनाने की विधि से महिलाओं को अवगत कराया, साथ ही किट उपलब्ध कराया गया। मुखिया नमिता देवी, उद्यान मित्र संजय कुमार महतो ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस संबंध में उद्यान मित्र संजय ने कहा कि महिलाएं अपने अपने घरों में मशरूम की खेती करेंगे और स्वरोजगार से जुड़ेंगी। मौके पर बोबी देवी, चिंता देवी, नेहा देवी, फुल कुमारी, उषा देवी, मीना देवी, कलावती देवी, चम्पा देवी, रेखा देवी, प्रीति देवी, सीता देवी, पवनी देवी, पेमला देवी, सविता देवी आदि मौजुद थे।