देवरी में अज्ञात युवक की हत्या

0
IMG-20240516-WA0567

देवरी में अज्ञात युवक की हत्या

पथलबिगवा जंगल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : देवरी के पथलबिगवा जंगल में गुरुवार देर शाम को खून से लथपथ एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के माथे व चेहरा पर धारदार हथियार से कई बार प्रहार किया गया था। जिससे मृतक कौन था, कहां का रहने वाला था, इसका स्पष्ट पता नही चल पाया है। मामला धनवार व देवरी प्रखंड के सीमा क्षेत्र होने के कारण दोनों थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुटी है। इधर घटना स्थल पर जुटे ग्रामीण मृतक के धनवार के बांधी गांव के राजेश दास होने की आशंका जाहिर की है।

पुलिस की सुचना पर बाद में खोरीमहुआ एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त में जुटे हैं। विदित हो कि देवरी के पथल बिगवा नामक जंगली क्षेत्र का इलाका खोरीमहुआ चौक से महज दो से ढाई किलोमीटर की दूरी पर है। खोरीमहुआ से देवरी के घुठिया गांव जाने का मुख्य सड़क भी है। हंलाकि शाम होते ही इस रास्ते पर बहुत कम ही लोग अवगमन करते हैं। कुछ माह पहले भी इस जंगल में एक युवक का शव पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकता हुआ पाया गया था।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *