महुदा में तीस वर्षीय युवक की हत्या

0
IMG-20240123-WA0048

महुदा में तीस वर्षीय युवक की हत्या 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद  : महुदा थाना क्षेत्र के महुदा मोड़ स्थित लाला टोला के पास जंगल में मंगलवार को क्षत विक्षत हालत में शव पाए जाने की घटना से सनसनी फैल ग ई। सूचना पाकर इंस्पेक्टर अलविनुस इंदवार, थानेदार योगेश कुमार महतो अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। तलाशी के दौरान सड़क के किनारे पुलिस ने एक बाइक बरामद किया। बरामद बाइक के नंबर के आधार पर मृतक की पहचान अंधारी (मोदीडीह) निवासी 30 वर्षीय मोहन नापित के रूप में हुई। पुलिस अधिकारियों ने शव का निरीक्षण किया। किसी धारदार हथियार से मारकर मृतक के सिर को क्षत विक्षत कर दिया गया था। घटनास्थल के पास शराब की बोतल व गिलास पड़ा हुआ था। मृतक सैलून में काम करता था। पुलिस ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए शव को धनबाद भेज दिया।

डीएसपी ने की पूछताछ: घटना की जानकारी पाकर डीएसपी निशा मुर्मू महुदा थाना पहुंची। मृतक के परिजन भी थाना पहुंचे। डीएसपी ने मृत मोहन के परिजनों से पूछताछ की। मृतक के पुत्र बिट्टु कुमार ने बताया कि सोमवार शाम को किसी ने फोन करके बुलाया था। मृतक के परिवार में पत्नी सहित दो पुत्र व वृद्ध मां-बाप हैं। मृतक की पत्नी ममता देवी ने थाना में लिखित शिकायत दी है। इधर शक के आधार पर पुलिस एक व्यक्ति से पूछताछ कर रही है। थानेदार योगेश कुमार महतो ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज हुई है। संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है।‌

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *