आदर्श शिक्षा अधिकारी थे मूरत महतो : डीएसई
आदर्श शिक्षा अधिकारी थे मूरत महतो : डीएसई
टुंडी के बीईईओ मूरत महतो को सेवानिवृत होने पर शिक्षा विभाग ने दी विदाई
डीजे न्यूज, धनबाद : टुंडी के बीईईओ मूरत महतो आदर्श शिक्षा अधिकारी थे। अपनी सादगी और पूरी टीम को साथ लेकर चलने के लिए वह जाने जाएंगे। यह बातें डीएसई आयुष कुमार ने कही। वह बीईईओ मूरत महतो के सेवानिवृत होने पर उनके सम्मान में जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित कर रहे थे।
डीएसई ने कहा कि मूरत महतो के अनुभव का लाभ शिक्षा विभाग के आगे भी मिलता रहेगा। उनका सेवानिवृत जीवन सुखमय हो, यही हमारी कामना है। इस मौके पर शिक्षक पंकज कुमार, राजू साव, फारुख अंसारी, मकसद आलम, क्लर्क मनीष कुमार, विवेक कुमार, अरविंद कुमार, लोकेश कुमार, सोहेल अंसारी, लालमोहन मंडल, राजेश कुमार, वकील कुंभकार आदि मौजूद थे।