बजट को लेकर नगर निगम का बैठक आयोजित।

0
IMG_20220312_211419

न्यूज डेस्क गिरिडीह :नगर निगम सभा कक्ष में शनिवार को वर्ष 2022-23 के बजट समेत अन्य मुद्दों को लेकर बोर्ड की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सबसे पहले मुख्य रूप से नए सत्र में काम  को लेकर  569 करोड़ रुपए बजट  की स्वीकृति सर्वसम्मति से दी गई। बैठक के दौरान अन्य कामों का टेंडर कर उसे पूरा करने की बात कहीं गई। इस बाबत निगम के उपमहापौर प्रकाश राम ने बताया कि बजट समेत कई महत्वपूर्ण कार्यों की प्रगति को लेकर इस बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि बस स्टैंड स्थित निगम का सेल्टर हाउस स्थित है जहाँ कम जगह होने के कारण इसमें सिर्फ पुरुषों के रहने की व्यवस्था है। जिसको देखते हुए दरियाडीह में जमीन चिन्हित कर, सभी संसाधनों से लैस सेल्टर हाउस का निर्माण करने की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। बैठक के दौरान निगम कार्यालय के कार्य हेतु एक बोलेरो गाड़ी खरीदने की बात भी कही गई। साथ ही पानी की समस्या को लेकर बताया गया कि झगरी में संचालित वाटर ट्रीटमेंट जो कुछ दिन पहले ग्रामीण पीएचडी ने निगम को सुपुर्द किया है। जिसका जल्द ही टेंडर करके पानी समस्या से शहरवासियों को मुक्त कराया जाएगा। इसके अलावा बैठक के दौरान चापाकल मरमती को लेकर नए सिरे से टेंडर करने की बात कही गई। बैठक के दौरान नगर निगम में योजनाओं के क्रियान्वयन एवं पर्वेक्षण हेतु स्थाई रूप से एक कार्यपालक अभियंता दो सहायक अभियंता एवं 6 कनीय अभियंता की नियुक्ति हेतु नगर विकास विभाग को पत्र निर्गत करने पर भी विचार विमर्श किया गया। मौके पर सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, प्रभारी नगर नगर आयुक्त रोहित कुमार सिंहा, अर्बन प्लानर मंजूर आलम, वार्ड पार्षद समेत निगम कर्मी बैठक में मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *