नगर आयुक्त ने की स्वीप की समीक्षात्मक बैठक

0

नगर आयुक्त ने की स्वीप की समीक्षात्मक बैठक

डीजे न्यूज, धनबाद : नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने शुक्रवार शाम अपने कार्यालय में स्वीप एक्टिविटी को लेकर समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने सभी सहायक नगर आयुक्त को कम से कम 10 एवं सभी सिटी मैनेजर को उनके क्षेत्र में कम से कम 15 बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप (बीएजी) की बैठक करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बीएजी की बैठक में मतदाताओं को बताना है कि निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान नकदी, उपहार, मदिरा सहित किसी भी प्रलोभन या प्रचार अभियान के उद्देश्य से आयोजित सामुदायिक भोज से दूर रहना चाहिए। मतदाताओं को किसी भी प्रकार की रिश्वत के बुरे प्रभावों के बारे में जागरूक करने के लिए नुक्कड सभा, रैली, टॉक शो आयोजित करे। ताकि आम जनता निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान रिश्वत लेने के दण्डात्मक परिणामों से अवगत हो सके। उन्होंने कहा कि मतदान का संदेश प्रसारित करने के लिए वरिष्ठ नागरिकों, सेवानिवृत्त अधिकारियों, एनएसएस या एनसीसी कैडेटों, सिविल सोसाइटी संगठनों को अभियान में जोड़ सकते हैं। साथ ही मतदाताओं को आयोग द्वारा तैयार किए गए मोबाइल एप सी-विजिल पर कदाचारों के साक्ष्य एकत्रित करने के लिए प्रोत्साहित करने को कहा। बैठक में नगर निगम क्षेत्र के बूथों पर लोकसभा चुनाव से एक सप्ताह पूर्व तक आयोजित किए जाने वाले जागरूकता अभियान की विस्तृत रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने तथा बड़े पैमाने पर झरिया में 15 व धनबाद में 5 जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया। बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, अपर नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, जेएसएलपीएस के डीपीएम शैलेश रंजन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अनिता कुजूर, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, संतोषिनी मुर्मू, बाल संरक्षण पदाधिकारी साधना कुमारी के अलावा सिटी मैनेजर व अन्य लोग मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *