मुफ्फसिल पुलिस ने मोंगिया स्कूल में चलाया जागरूकता अभियान

0
IMG-20240903-WA0169

मुफ्फसिल पुलिस ने मोंगिया स्कूल में चलाया जागरूकता अभियान

साइबर क्राइम और गुड टच और बैड टच को लेकर बच्चों को किया जागरूक
डीजे न्यूज ,गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना गिरिडीह के द्वारा मोंगिया स्कूल उदनाबाद में बच्चों के बीच जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर पुलिस पदाधिकारियों ने स्कूली छात्र छात्राओं को साइबर क्राइम, ट्रैफिक रूल एवं गुड टच और बैड टच के प्रति जागरूक किया। मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने बच्चों को आवश्यक जानकारियां दीं। साथ ही सरकार द्वारा जारी की गई टोल फ्री नंबर 100, 112, 1098 और 1930 के उपयोगिता को लेकर जागरूक किया।
वहीं सब इंस्पेक्टर नीलिमा और बुद्धेश्वर राय ने बच्चों को गुड टच और बैड टच एवं ट्रैफिक नियमों के बारे में विस्तार से बताया। मौके पर विद्यालय के निदेशक सन्नी शर्मा और प्राध्यापिका पुनीत कौर ने पुलिस पदाधिकारियों द्वारा बताए गए बातों को समझने और उसे अन्य लोगों तक पहुंचाने की बात कही। उन्होंने सरकारी टोल फ्री नंबर को आसपड़ोस के लोगों के साथ साझा करने की बात कही ताकि लोग समय पर इसका उपयोग कर सकें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *