पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ उठाएं: सांसद
पीएम विश्वकर्मा योजना का लाभ उठाएं: सांसद
डीजे न्यूज, धनबाद : रांगाटांड स्थित रेलवे ऑफिसर्स क्लब में शुक्रवार को एमएसएमई विकास कार्यालय द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने लोगों से इस योजना का लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह स्वनियोजन के साथ दूसरे लोगों को रोजगार देने वाली योजना है। केंद्र सरकार ने योजना के लिए 13 हजार करोड रुपए का बजट में प्रावधान रखा है। योजना के लिए अब तक 4 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए है। इसमें 18 तरह के परंपरागत ट्रेड का चयन किया गया है। सहायक निदेशक एमएसएमई धनबाद सह कार्यक्रम के संयोजक सुजीत कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्टेकहोल्डर्स को योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देना एवं उनके प्रश्नों का समाधान करना है।
इस अवसर पर एमएसएमई धनबाद के सहायक निदेशक प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना में कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची, राजमिस्त्री, डलिया, चटाई, झाड़ू, गुड़िया और खिलौने, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी, मछली का जाल बनाने वाले सहित 18 पारंपरिक विद्याओं में कार्य करने वाले कारीगर और शिल्पकार सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को 5 से 7 दिन का प्रशिक्षण एवं पांच सौ रुपए प्रतिदिन की दर से स्टाइपेंड देय होगा। प्रशिक्षण के बाद टूल किट के लिए 15 हजार रूपए ई-वाउचर के रूप में प्राप्त होंगे। प्रथम चरण में एक लाख रूपए तक का ऋण तथा द्वितीय चरण में दो लाख रूपए तक का कोलेटरल फ्री ऋण (5 प्रतिशत ब्याज की दर से) की व्यवस्था की गई है। प्रशिक्षण प्राप्त करने पर पीएम विश्वकर्मा प्रमाण-पत्र और पहचान पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे। मौके पर एमएसएमई रांची के सहायक निदेशक सुजीत कुमार, संयुक्त निदेशक इंद्रजीत यादव, एसएलबीसी रांची के डीडीएम अनिल जगदीश यादव, एलडीएम अमित कुमार, सीएससी रांची के वरिष्ठ प्रबंधक शशी शंकर शुक्ला, सहायक नगर आयुक्त संतोषिनी मुर्मू, सीएससी के जिला प्रबंधक मोहम्मद अंजर हुसैन, एमएसएमई धनबाद के राकेश कुमार, एसके झा के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे।