ब्रिगेडियर को ठगने वाले जामताड़ा के तीन साइबर अपराधियों को एमपी पुलिस ने दबोचा

0

डीजे न्यूज, जामताड़ा :
मध्य प्रदेश पुलिस ने जामताड़ा पुलिस के साथ मिलकर गुरुवार की रात दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने तीसरे अपराधी को करमाटांड़ के रिंगोचिंगो गांव से गिरफ्तार किया है। इन आरोपितों ने मध्य प्रदेश स्थित रीवा के आर्मी के ब्रिगेडियर से 9.94 लाख रुपये की ठगी की है। आरोपित करमाटांड़ बाजार इलाके का रहने वाले मुशर्रफ अंसारी, मुन्नवर अंसारी और रिंगोचिंगो का फैजल अंसारी हैं। छापेमारी के दौरान आरोपित के पास ठगी के 9.94 लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं।
आर्मी के एक अधिकारी से 9.94 लाख रुपये की ठगी के मामले में मुशर्रफ अंसारी और मुन्नवर अंसारी को पुलिस ने गुरुवार की रात को करमाटांड़ बाजार इलाके से पकड़ा था। रीवा पुलिस को दोनों आरोपितों से पूछताछ के दौरान इनके गैंग में शामिल तीसरे आरोपित फैजल का पता चला। रीवा पुलिस और जामताड़ा पुलिस की टीम ने संयुक्त छापेमारी के दौरान तीसरे आरोपित को करामटांड़ थाना क्षेत्र के रिंगोचिंगो गांव से धरदबोचा। पुलिस की टीम उसी के पास से ठगी के 9.94 लाख रुपये भी बरामद किए। पुलिस की टीम ने आरोपितों के पास करीब दर्जनभर मोबाइल व विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड समेत अन्य कई कागजात बरामद किए हैं। पुलिस विभाग के टैक्निकल सेल की टीम आरोपितों का मोबाइल डिटेल खंगाल रही है। ताकि इन आरोपितों ने और कितने लोगों को अपनी ठगी का शिकार अब तक बनाया है, इस बात का पता चल सके। इन तीनों आरोपित काफी लंबे समय से साइबर ठगी के अपराध से जुड़े थे। तीनाें साइबर ठगी के पैसों से लाखों की संपत्ति भी अर्जित कर रखी है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *