सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने पाथरडीह स्टेशन पर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस के ठहराव का किया उद्घाटन

0
IMG-20230525-WA0002

सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने पाथरडीह स्टेशन पर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस के ठहराव का किया उद्घाटन 

डीजे न्यूज, धनबाद  : पाथरडीह स्टेशन पर धनबाद – टाटा नगर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 13301) के ठहराव को रेलवे बोर्ड/नई दिल्ली द्वारा अनुमोदित किया गया है। आज दिनांक 25.05.2023 को माननीय सांसद/धनबाद लोकसभा पशुपति नाथ सिंह के कर कमलों द्वारा इस ट्रेन के ठहराव का उद्घाटन किया गया।

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर दिनांक 25.05.2023 से गाड़ी संख्या 13301/13302 धनबाद-टाटानगर-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का धनबाद मंडल के पाथरडीह स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया गया है । विदित हो कि अब तक इस ट्रेन का पाथरडीह स्टेशन पर सिर्फ परिचालनिक ठहराव था, परंतु अब दिनांक 25.05.2023 से वाणिज्यिक ठहराव प्रारंभ हो जाएगा । इससे क्षेत्र के लोगों को स्वर्णरेखा एक्सप्रेस से पाथरडीह आवागमन सुलभ हो जाएगा ।

गाड़ी संख्या 13301 धनबाद-टाटानगर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस दिनांक 25.05.2033 से 06.25 बजे पाथरडीह स्टेशन पहुंचेगी तथा यहां से 06.35 बजे प्रस्थान करेगी । इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 13302 टाटानगर-धनबाद स्वर्णरेखा एक्सप्रेस दिनांक 25.05.2023 से 20.30 बजे पाथरडीह स्टेशन पहुंचकर 20.40 बजे प्रस्थान करेगी ।

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आशीष कुमार सहित कई रेल अधिकारी भी उपस्थित थे।

 

 

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *