केंद्रीय विमानन मंत्री से मिले सांसद ढुलू

0
IMG-20240703-WA0007

केंद्रीय विमानन मंत्री से मिले सांसद ढुलू

धनबाद में एयरपोर्ट निर्माण की मांग से कराया अवगत, सौंपा स्मार पत्र

डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद के सांसद ढुलू महतो मंगलवार को केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री राममोहन नायडू से मुलाकात किया। सांसद ने उन्हें धनबाद में बहुप्रतीक्षित एयरपोर्ट निर्माण की मांग से अवगत कराते हुए स्मार पत्र सौंपा।

केंद्रीय मंत्री ने धनबाद से नजदीकी एयरपोर्ट की दूरी के बाबत जानकारी हासिल की।  सांसद ने कहा कि धनबाद में आइआइटी, सीआइएम एफ इआर, बीआइटी, बीसीसीएल जैसे कई प्रतिष्ठित संस्थान है। एयरपोर्ट होने से प्रख्यात शिक्षकों एवं वैज्ञानिको, डॉक्टरों का आने जाने से धनबाद सहित आस पास के कई जिले के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। धनबाद के प्रसिद्ध व्यवसायियों के व्यवसाय में सुगमता आएगी। लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। मंत्री ने इस पर पहल करने का भरोसा दिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *