डुमरी के दो गांव सांसद आदर्श गांव के लिए चयनित, सांसद-डीसी ने दिया शहर के तर्ज पर विकास का निर्देश

0
IMG-20220921-WA0006

डीजे न्यूज, गिरिडीह : सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत डुमरी प्रखंड के मधगोपाली पंचायत के मधगोपाली ग्राम तथा जरीडीह पंचायत के तेलियाबहियार ग्राम का चयन सांसद आदर्श ग्राम के रूप में किया गया है। दोनों सांसद आदर्श गांव में
कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं प्रगति की समीक्षा को लेकर बुधवार को बैठक की गई। उक्त बैठक में गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बैठक में सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने सांसद आदर्श ग्राम योजना की समीक्षा कर योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त की। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक के दौरान केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न विभागों में संचालित कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली गई। समीक्षा के क्रम में सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने ऐसे पंचायतों में संचालित एवं क्रियान्वित योजनाओं के साथ ससमय क्रियान्वयन को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि विशेष फोकस देते हुए सरकार के द्वारा प्रखंड के ग्राम पंचायत को आदर्श ग्राम पंचायत योजना के तहत चयनित किया गया है ताकि शहरी तर्ज पर योजनाओं का क्रियान्वयन कर विकास कार्यों को गति के साथ पूरा किया जा सके एवं ग्राम पंचायत के स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जा सके। साथ ही सभी विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं का धरातल पर क्रियान्वयन सुनिश्चित कराने एवं चयनित सभी ग्रामों में बिजली , सड़क, पानी, आवास, कृषि, कौशल विकास, सामाजिक सुरक्षा, आजीविका का साधन, रोजगार का सृजन हेतु लक्षित सभी योजना का आच्छादन ससमय सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत डुमरी प्रखंड के मधगोपाली और जरीडीह पंचायत में योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।

● सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं : नमन प्रियेश लकड़ा
उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि कृषकों के उत्थान हेतु सरकार द्वारा कई योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इनके परिवार की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ और मजबूत करने के लिए सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। ग्रामीण विकास हेतु केंद्र सरकार द्वारा सांसद आदर्श ग्राम योजना को चलाया जा रहा है ताकि ग्राम पंचायतों का विकास भी शहरी तर्ज पर किया जा सके। वहां बेहतर सुविधा मुहैया कराया जा सके जिससे कि वहां के स्थानीय ग्रामीणों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो। उपायुक्त ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बुनियादी सुविधाएंऔर बेहतर रोज़गार के अवसर मुहैया करवाना है। योजना के तहत ग्रामसभाओं का चयन कर उनमें कृषि, स्वास्थ्य, साफ-सफाई, पशुपालन, कुटीर उद्योग, आजीविका, पर्यावरण, शिक्षा, रोजगार आदि क्षेत्रों में विकास पर जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा उपायुक्त ने सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें, सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत कार्यों को समय के साथ पूर्ण करें। साथ ही जरूरी सुविधाओं पर ध्यान दें।
उपरोक्त के अलावा सांसद प्रतिनिधि, उप विकास आयुक्त, प्रमुख, डुमरी, जिला परिषद सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति तथा स्थानीय ग्रामीण व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *