जोगता नागरिक समिति का आंदोलन 30 को

0
IMG-20231224-WA0007

जोगता नागरिक समिति का आंदोलन 30 को 

डीजे न्यूज, सिजुआ, धनबाद : जोगता मोड़ पर रविवार को जोगता नागरिक समिति की हुई बैठक में प्रदूषण व उड़ते धूलकण के खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया। इस मुद्दे को लेकर 30 दिसंबर को जोगता मोड़ के पास टाटा स्टील के लिए होने वाली परिवहन कार्य को ठप करने पर सहमती बनी। समिति के अध्यक्ष अनुज कुमार सिन्हा ने कहा कि टाटा भेलाटांड के लिए कोयला व बालू लदे वाहनों का परिवहन जोगता होते हुए की जाती है।‌ जोगता में सड़क के दोनों ओर घनी आबादी है। पानी का छिड़काव नहीं होने से उड़ते धूलकण से लोग परेशान हैं। प्रदूषण की चपेट में आकर लोग गंभीर बीमारी से पीड़ित हो रहे हैं। उन्होंने टाटा सिजुआ एक नंबर से सिजुआ स्टेडियम तक सुबह-शाम नियमित जल छिड़काव करने की मांग करते हुए कहा कि ऎसा नहीं‌ करने पर परिवहन रोकने को बाध्य होंगे। मुकेश गुप्ता, निर्मल‌ कुमार, हसीब खान, कयूम‌ अंसारी, अजय चौहान, महेश साव, मो. असगर, मंगल चौहान, श्रीधर पांडेय आदि उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *