मतदाताओं को मतदान करने के लिए करें प्रेरित 

0
IMG-20241018-WA0058

मतदाताओं को मतदान करने के लिए करें प्रेरित 

डीजे न्यूज, धनबाद: विधानसभा चुनाव-2024 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त म माधवी मिश्रा के निर्देश पर समाहरणालय स्थित सभागार में शुक्रवार को वोटर अवेयरनेस फोरम को लेकर बैठक हुई। नगर आयुक्त रविराज शर्मा की उपस्थिति में आयोजित बैठक में  सरकारी कार्यालय, विभाग, संस्थान, पीएसयू सहित निजी व्यवसायिक कंपनी, संगठन, बैंक सहित अन्य संस्थानों से नामित नोडल ने भाग लिया। बैठक में बताया गया कि मतदान तिथि को सभी संस्थाओं में सवैतनिक अवकाश का प्रावधान है, ताकि सभी वोटर अपने-अपने मतदान केंद्र जाकर मताधिकार का प्रयोग कर सके। साथ ही फोरम के नोडल अपने अपने कार्यालय, संस्थान अंतर्गत सभी जन का मतदाता सूची में निबंधन करवाने के लिए उनका प्रपत्र-6 भरवाने के लिए उन्हें प्रेरित करें। इसके अलावा अपने सलंग्न मतदान केंद्र पर आवश्यक मिनिमम सुविधा का भी अवलोकन सुनिश्चित करें। मतदान तिथि के दिन अपने परिवारजनों व कार्यालय के पदाधिकारी और कर्मियों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित तथा उनसे  मताधिकार प्रयोग के अनुभव के बारे में भी जानकारी प्राप्त करें। बैठक में जिला अंतर्गत शत प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को प्राप्त करने से संबंधित विभिन्न विषय वस्तु पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। नगर आयुक्त ने कहा कि 20 नवंबर का वृहद रूप से प्रचार करें, अधिकाधिक मतदाताओं को नैतिक मतदान करने के लिए प्रेरित करें। अपने कार्यालय, शॉपिंग मॉल, सिनेमा हॉल सहित अन्य संस्थान में सेल्फी प्वाइंट और हस्ताक्षर बोर्ड लगाकर नैतिक मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करें। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को नैतिक मतदान के प्रति जागरूक करें। उन्होंने बताया कि वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाता सूची से अपना नाम सत्यापित करें और बूथ अवेयरनेस फोरम के सभी नोडल अपने-अपने संस्थानों, बैंकों, कंपनी इत्यादि में वोटर हेल्पलाइन एप को डाउनलोड करेंगे। बैठक में आये सभी लोगों को वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउनलोड कराया गया और सभी ने ऐप के माध्यम से अपना नाम मतदाता सूची से सत्यापित किया।

मौके पर जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी समेत निजी व्यवसायिक कंपनी, संगठन, बैंक सहित अन्य संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहें।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *