राजधनवार में बंदूक की नोंक पर मां-बेटे को बंधकर बनाकर लूटपाट
राजधनवार में बंदूक की नोंक पर मां-बेटे को बंधकर बनाकर लूटपाट
पीड़ित महिला ने पुलिस से की शिकायत, जांच में जुटी पुलिस
डीजे न्यूज, राजधनवार, गिरिडीह : राजधनवार में बंदूक के बल पर आधी रात घर में घुसकर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। मामला सही है या किसी को फंसाने की साजिश पुलिस फिलहाल यह पता लगाने में जुटी है। राजधनवार थाना क्षेत्र के मामाअहरी की आशिया खातून ने धनवार थाना में आवेदन देकर कहा कि उसके पति रेयाजुल अंसारी समधी के घर गये थे। वह अपने पंद्रह साल के बेटे के साथ घर पर थी। कहा कि मां-बेटा दोनों अपने घर के छत पर सोये थे। आधी रात को दो नकाबपोश पीछे से छत पर चढ़ गये। दोनों को पहले नींद से जगाया फिर बेटे के माथे पर बंदूक तान दी जबकि दूसरे ने उसके गर्दन में धारदार चाकू सटा दिया और मां व बेटे को हो-हल्ला करने पर जान से मार देने की धमकी दी। पति के बारे में पूछा।
पति के घर पर नहीं होने की मां व बेटे ने बताया तो नकाबपोशों ने उसके घर लूटपाट करनी शुरू कर दी। मां व बेटे को बंधक बना नकाबपोशों ने उसके घर से 55 हजार नगदी के अलावे करीब तीन लाख रूपये कीमत के आभूषण लूट लिए। महिला ने पुलिस को यह भी बताया है कि वह नकाबपोश दोनों व्यक्तियो को पहचानती है। उसने दोनों को अपने आवेदन में नामजद भी किया है। विदित हो कि महिला ने बंदूक व चाकू की नोंक पर लूटपाट करने का जिस पर आरोप लगाया है, उसके साथ कुछ माह पहले मारपीट हुई थी। घटना में आवेदिका के पति रेयाजुल अंसारी को धनवार पुलिस ने जेल भेज दिया था। अब उसके पति बेल पर जेल से बाहर हैं। वह एक माह पहले ही जेल से छूट कर घर आया है। इस बाबत थाना प्रभारी नंदू पाल से पूछने पर उन्होंने किसी भी तरह का बयान देने में असमर्थता जताई।