मुंगेर से अवैध हथियार लाकर धनबाद में बेचने वाले मां और बेटे गिरफ्तार
मुंगेर से अवैध हथियार लाकर धनबाद में बेचने वाले मां और बेटे गिरफ्तार
दो कंट्री मेड पिस्टल, मैगजीन व 14 गोली बरामद
डीजे न्यूज, धनबाद : अवैध हथियार की हो रही खरीद बिक्री के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया। पुलिस ने निरसा थाना क्षेत्र के कंचनडीह आरती होटल के पास स्थित भुइयांधौड़ा में छापामारी कर 50 वर्षीय महिला ऊषा देवी व उसके पुत्र कृष्णा यादव को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनलोगों के पास से 7.65 एमएम के 2 कंट्री मेड पिस्टल, 7.65 एमएम के 2 खाली मैगजीन और 7.65 एमएम के 14 जिंदा कारतूस बरामद किया है। मामले का खुलासा करते हुए शनिवार को एस एसपी ह्रदीप पी जनार्दनन ने पत्रकारों को बताया कि मुंगेर से अवैध देशी कट्टा, पिस्टल लाकर निरसा थाना क्षेत्र एवं इसके आस-पास के थाना क्षेत्रों के लोगो को बेचने की गुप्त सूचना मिली। निरसा एसडीपीओ के नेतृत्व में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित की। टीम में निरसा थाना प्रभारी, गोविंदपुर थाना प्रभारी व गल्फरबाड़ी ओपी प्रभारी को शामिल किया गया। इसके बाद उक्त जगह पर छापामारी कर हथियार के साथ दोनों को दबोचा गया। टीम में गोविंदपुर थानेदार रविकांत प्रसाद, निरसा थानेदार मंजीत कुमार, गल्फरबाड़ी ओपी प्रभारी नितिश कुमार, निरसा थाना के पवन तिर्की, आरक्षी लव कुमार सिंह, शिल्पी भगत, अशोक सोरेन, सिद्धेश्वर कुमार मेहता, राजेश कुमार सिंह के अलावा गोविंदपुर एवं गल्फरबाड़ी ओपी की पुलिस शामिल थी। वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन ने 12 चेक पोस्ट के साथ-साथ इंटर डिस्ट्रिक्ट एवं इंट्रा डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट भी बनाए है। साथ ही 21 फ्लाइंग स्क्वायड टीम की तैनाती की गई है। अन्य राज्य या अन्य जिले से धनबाद में प्रवेश करने वाले वाहनों की जांच कर अवैध हथियार, नकद राशि, शराब व अन्य प्रतिबंधित वस्तु लेकर घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि अब तक आर्म्स एक्ट, एससी / एसटी, दंगा, वाहन चोरी करने वाले 2400 अपराधियों की सूची बनाई गई है। पुलिस द्वारा एक-एक व्यक्ति के घर जाकर वेरिफिकेशन किया जा रहा है। साथ ही बताया कि पुलिस ने 14 अपराधियों के विरुद्ध क्राइम कंट्रोल एक्ट लगाने की अनुशंसा की है।