समाहरणालय में लगा शिविर, डीसी लकड़ा समेत सौ से अधिक लोगों ने किया रक्तदान

0
IMG-20220823-WA0004

डीजे न्यूज, गिरिडीह : पपरवाटांड़ स्थित समाहरणालय में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सबसे पहले उपायुक्त ने
रक्तदान किया। इसके बाद डीएसपी संजय राणा, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, डीपीएन प्रतिमा कुमारी, शैवाल शांडिल्य, विजय कुमार, मिथिलेश कुमार ,अभिनव सिन्हा समेत करीब सौ से अधिक अधिकारियोंं एवं कर्मचारियों ने रक्तदान किया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि रक्तदान महादान है, क्योंकि इससे किसी व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। रक्त को प्राप्त करने का एक ही साधन है और वह है रक्तदान क्योंकि रक्त को किसी कारखाना में नहीं बनाया जा सकता है। रक्त को सिर्फ रक्तदान से ही प्राप्त किया जा सकता है। कोई भी स्वस्थ व्यक्ति तीन माह के अंतराल पर रक्तदान कर सकता है। सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक के लिए आज इस रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ है। इसी प्रकार का आयोजन अन्य अवसरों पर किया जाएगा। साथ ही प्रखंडों व पंचायतों में भी रक्तदान शिविर का आयोजन होगा।अपने परिजनों, मित्रों को उपहार दे कर हमें खुशी होती है। रक्तदान करके किसी की जान बचा कर हम और भी खुशी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही गर्व और सम्मान के पात्र बन सकते हैं। अतः सभी से अपील है कि वह रक्तदान कर लोगों की जान बचाने में सहभागी बने।
सिविल सर्जन, ने कहा कि रक्तदान करना पूरी तरह से सुरक्षित है। रक्तदान करने से उच्च रक्तचाप के निदान में सहायता मिलती है। रक्त से संबंधित बीमारियों के निदान में सहायता मिलती है , एवं रक्तदान करने से बोन मैरो फॉर्मेशन भी होता है। अस्पतालों में इसकी आवश्यकता हमेशा रहती है l सर्जरी ,प्रत्यारोपण ,ब्लड ट्रांसफ्यूजन ,सिकल सेल एनीमिया ,हीमोफीलिया, कैंसर की बीमारी में मरीज की जान बचाने में रक्त कारगर भूमिका निभाता है। दुर्घटना एवं ट्रामा से पीड़ित व्यक्ति जिनके शरीर से काफी खून निकल चुका है, उनकी जान रक्तदान के द्वारा बचाई जा सकती है। अनेक गर्भवती महिला तथा थेलीसीमिया से पीड़ित बच्चों की जान रक्तदान से बचाई जा सकती है।
पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय संजय राणा ने कहा कि रक्तदान करना बहुत ही अच्छी चीज है। इससे किसी की जान बचाई जा सकती है। अधिक से अधिक लोग रक्तदान करें l
रक्तदान शिविर के संचालन में ब्लड बैंक के चिकित्सक, डॉक्टर सोहेल अख्तर तथा ब्लड बैंक कर्मी विजेंद्र कुमार, संत कुमार, रंजीत कुमार एवं सरिता सिन्हा आदि सक्रिय थे।
इस अवसर पर रेडक्रॉस गिरिडीह से मदन विश्वकर्मा, राकेश मोदी, विश्वनाथ स्वर्णकार तथा दिनेश खेतान आदि थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *