टुंडी में लगा ऊर्जा मेला, सौ से अधिक उपभोक्ताओं ने किया भुगतान

0
IMG-20230517-WA0010

टुंडी में लगा ऊर्जा मेला, सौ से अधिक उपभोक्ताओं ने किया भुगतान

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : विद्युत आपूर्ति प्रमंडल गोविंदपुर के द्वारा टुंडी थाना मोड़ में बुधवार को एक मुश्त समाधान योजना के तहत ऊर्जा मेला का आयोजन किया गया। ऊर्जा मेला का उद्घाटन टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया। उन्होंने कहा कि झारखंड बिजली विभाग की योजना ग्रामीणों के हित में है। उन्होंने अधिक से अधिक ग्रामीणों से इस योजना का लाभ उठाने की अपील की। विद्युत कार्यपालक अभियंता मुकुल कुमार ने बिजली वितरण निगम लिमिटेड की इस योजना के बारे में उपभोक्ताओं को विस्तार से बताया। कहा कि बिजली विभाग अब गांव-गांव जाकर राजस्व वसूल रहा है। उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए एकमुश्त सेटलमेंट योजना का लाभ भी विभाग दे रहा है। इस मौके पर कनीय विद्युत अभियंता सन्नी कुमार बाड़ा, घनश्याम कुमार, कृष्णा कुमार , समीर उरांव, रोहित कुमार, मुखिया बसंत नारायण तिवारी, झामुमो नेता फूलचंद किस्कू, कामेश्वर सिंह, बबलू सिंह, कनक गुप्ता, बबलू रजवार, काशीनाथ पंडित आदि उपस्थित थे। इस मेले मे एक सौ से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को एकमुश्त बकाया जमा करने पर ब्याज माफी की योजना का लाभ दिया गया। इसके साथ साथ बिजली से जुड़ी अन्य समस्याओं से सम्बन्धित आवेदन उपभोक्ताओं ने दिया। एकमुश्त बकाया बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को उपहार एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया।

वहीं टुंडी के खारिओटांड में 20 दिन से ट्रांसफार्मर खराब होने की शिकायत की गई । जिस पर कार्यपालक अभियंता ने दो दिन के अंदर ट्रांसफार्मर लगाने का निर्देश मौके पर उपस्थित कनीय अभियंता को दिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *