पुटकी सीओ से मिला मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल

0
IMG-20231220-WA0009

पुटकी सीओ से मिला मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल

डीजे न्यूज, सिजुआ,धनबाद : बीसीसीएल के मोदीडीह कोलियरी अंर्तगत तेतुलमुड़ी मौजा के रैयत झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जरेडा) के तहत जमीन नहीं देंगे। रैयत भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) को लार एक्ट के तहत जमीन देने को तैयार हैं। इस मामले को लेकर तेतुलमुड़ी विस्थापित ग्रामीण मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल बुधवार को पुटकी सीओ से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने सीओ को मांगपत्र सौंपा तथा मामले से अवगत कराते हुए कहा कि लार एक्ट के तहत बीसीसीएल के साथ एकरारनामा हुआ है। यह मामला बीसीसीएल के एफडी बोर्ड से स्वीकृत होकर भारत सरकार के कोल मंत्रालय के पास प्रक्रियाधीन है। मांगपत्र में जमीन जरेडा को नहींं देकर बीसीसीएल को देने पर सहमति जताई है। बता दें कि तेतुलमुड़ी में आउटसोर्सिंग के जरिए कोयला खनन का काम प्रगति पर है। परियोजना विस्तारीकरण के लिए तेतुलमुड़ी बस्ती को खाली कराना है। सीओ ने जरेडा के तहत जमीन देने के लिए रैयतों को नोटिस जारी किया है। इसके बाद रैयतों ने सीओ से मिला।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *