मासिक लोक अदालत का आयोजन, 24 मामलों का निपटारा

0
Screenshot_20241120_163429_Chrome

मासिक लोक अदालत का आयोजन, 24 मामलों का निपटारा

डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह द्वारा आज व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। यह आयोजन माननीय झालसा के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह मनोज चंद्र झा (प्रभार) के आदेशानुसार तथा सचिव सोनम बिश्नोई के नेतृत्व में हुआ।

मासिक लोक अदालत में कुल 5 बेंचों का गठन किया गया था। इन बेंचों में आपराधिक मामलों, वन विभाग के मामलों, उत्पाद विभाग के मामलों, एनआई एक्ट (चेक बाउंस) और बिजली से संबंधित मामलों सहित अन्य मामलों का निपटारा किया गया। अदालत में कुल 24 मामलों का निष्पादन किया गया और कुल 1,87,950 रुपये राजस्व की प्राप्ति हुई।

इस अवसर पर अपर न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय अमित कुमार, जिला एवं सत्र न्यायाधीश अष्टम श्री यशवंत प्रकाश, न्यायिक दंडाधिकारी, लीगल एंड डिफेंस काउंसिल के सदस्य और अधिवक्ता गण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

मासिक लोक अदालत का यह आयोजन जनता को त्वरित न्याय दिलाने और विवादों के त्वरित समाधान के उद्देश्य से किया गया था, जिसमें संबंधित अधिकारियों और वकीलों की सक्रिय भागीदारी ने इसे सफल बनाया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *