रांची में खुला मोंगिया वालीबॉल अकादमी, गिरिडीह में तैयार होगी वालीबॉल की नई पौध

0

डीजे न्यूज, रांची : रांची के प्रेस क्लब स्थित सभागार में रविवार को वॉलीबॉल के खेल जगत में एक नये अध्याय की शुरुआत की गई। इसमें मोंगिया नेशनल वालीबाल अकादमी का समारोह पूर्वक उद्घाटन किया गया। यह उदघाटन दिलीप तिर्की, अध्यक्ष, इंडियन पीयरे डी कुबर्टीन एसोसिएशन सह निदेशक, खाद्य एवं आपूर्ति, अतिथि पवन कुमार पटोदिया, अध्यक्ष, कोलकाता थण्डरवोल्ट एवं मोंगिया स्टील लिमिटेड व मोंगिया नेशनल वालीबॉल अकादमी के अध्यक्ष डॉ० गुणवंत सिंह मोंगिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इसमें खेल जगत के श्रेष्ठ संस्थानों के प्रतिनिधि एवं प्रदेश के लगभग सभी जिलों के 50 विभिन्न संस्थान शामिल हुए। कई स्कूलों के प्रतिनिधि, वालीबॉल के प्रतिष्ठित ईकाइयां एवं कई क्लब के मुख्य प्रतिनिधी भी मौजूद थे।
अकादमी की नई पहल के अनुसार वॉलीबॉल खेल के विकास को बल देने हेतु इन सभी इकाइयों को वॉलीबॉल खेल के सभी सामग्रियों को वितरण स्पोर्ट्स प्रणाली के आधार पर शुभारंभ किया गया। इसके अंर्तगत उपस्थित सभी संस्थानों के प्रतिनिधियों को वालीबॉल किट प्रदान किया गया। इसमें बच्चों के प्रशिक्षण के लिए भी समाग्रियाँ उपल्बध थी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ० गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि झारखण्ड के गिरिडीह शहर में लगभग 3.5 एकड़ जमीन पर मोंगिया नेशनल वालीबॉल अकादमी लगभग बनकर तैयार हो चुकी है। इसमें 12-16 वर्ष के 30 बच्चों को वैज्ञानिक चयन प्रक्रिया द्वारा चयनित किया जाएगा। जहां इन बच्चो को वालीबॉल प्रशिक्षण के साथ-साथ रहने खाने एवं पढाई की भी पूरी व्यवस्था की गई है। बच्चों के लिए 30 रूम का हॉस्टल पूरी तरह से तैयार है। प्रशिक्षकों के लिए भी रहने खाने की भी पूर्ण सुविधा भी अकादमी परिसर में काफी उत्तम तरीके से की गई है। डॉ० मोंगिया ने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस तरह का प्रशिक्षण केन्द्र अगामी दिनों में पूरे राष्ट्र के लिए एक अनोखा प्रशिक्षण केन्द्र होगा। जहां के बच्चे निश्चित रूप से अंतराष्ट्रीय मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। डॉ० मोंगिया ने कहा कि फिल्हाल पहले चरण में सिर्फ झारखण्ड प्रदेश के बच्चों का चयन किया जाएगा। अगामी दिनों में प्रशिक्षण पाने वाले बच्चों के संख्या बढ़ाई जाएगा। इसी तरह पर पूरे राष्ट्र से बच्चों का चयन किया जाएगा। ये बच्चे
मंच पर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक जयदीप सरकार, पवन कुमार पटोदिया, मुख्य अतिथि दिलीप तिर्की ने उद्घाटन समारोह के दौरान सभी आमंत्रित अतिथियों, राज्य के विभिन्न सहभागी स्कूलों, अकादमी क्लब, मीडिया के प्रतिनिधियों को सम्मानित एवं पूरस्कृत किया। आईपीसीए द्वारा विशेष रूप से डॉ० गुणवंत सिंह मोंगिया को खेल जगत में उनके योगदान के लिए एवं विशिष्ट अतिथि पवन कुमार पटोदिया को शाल पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त प्रमुख अतिथियों के रूप में महासचिव सरोजिनी लकड़ा, झारखंड ओलंपिक संघ के प्रतिनिधि व कोषाध्यक्ष शिवेन्द्र नाथ दूबे, भारतीय खेल प्राधिकरण के खेलो इंडिया के राज्य समन्वयक व मुख्य प्रशिक्षक विश्वनाथ सिंह, विश्वविख्यात लीपजिंग खेल विश्वविद्यालय, जर्मनी के दक्षिण एशिया के स्पोर्ट्स एम्बेसडर डॉ० उमाकांत सिंह उपस्थित हुए। अतिथियों ने कहा कि स्पोर्ट्स कॉर्पोरेट साझेदारी एवं खेल जगत के शीर्ष महत्त्वपूर्ण संस्थानों के सहभागिता से खेल ऊर्वरा झारखंड राज्य के माध्यम से सम्पूर्ण राष्ट्र एवं वॉलीबॉल जगत को रौशन करेगी। नये आयामों एवं नवीन सिद्धांतों से पूर्ण मोगिया राष्ट्रीय वॉलीबॉल अकादमी जल्द ही वॉलीबॉल खेल में जमीनी विकास करेगी। साथ-साथ प्रोफशनलिज्म लाने के लिये यह अकादमी देश की अग्रणी एवं प्राईम वॉलीबॉल लीग चौम्पियन टीम कोलकाता थण्डरवोल्ट्स के साथ साझेदारी करेगी। प्राईम बॉलीबॉल ईस्ट की शुरुआत होगी। इतना ही नहीं, 1960 के दशक में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स, पटियाला के माध्यम से भारत में खेल तकनीकी तंत्र की नींव रखनेवाली जर्मनी की लीपजिंग स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी का भी भरपूर सहयोग मिलेगा।
यह कार्यक्रम संगठन मोगिया राष्ट्रीय वॉलीबॉल अकादमी के प्रमुख एवं मोगिया स्टील लिमिटेड के चेयरमैन डॉ० गुणवंत सिंह मोंगिया के कुशल मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। साथ ही साथ इसके उपाध्यक्ष बलविंदर सिंह, सचिव एवं अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक जयदीप सरकार, कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, सह सचिव एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी राकेश कुमार सिंह तथा एक्जीक्यूटिव बोर्ड के सदस्यगण राष्ट्रीय खिलाड़ी नागेंद्र सिंह, सुनील शर्मा एवं आदिल सिद्दीकी भी सक्रिय रूप से उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *