बिरहोर बच्चों का जीवन संवार रहा मोंगिया स्टील
डीजे न्यूज, गिरिडीह : विलुप्त हो रही जनजाति बिरहोर के बच्चों के साथ मोंगिया स्टील कंपनी के पदाधिकारियों एवं समाज सेवियों ने बिरहोर छात्रावास में होली खेली। मोंगिया स्टील के चेयरमैन डॉ गुणवंत सिंह, समाजसेवी प्रमोद कुमार समेत बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य लोग इस मौके पर मौजूद थे।
विदित हो कि बिरहोर छात्रावास में करीब सौ बच्चे रह कर पढ़ाई करते हैं। गिरिडीह की तत्कालीन उपायुक्त वंदना दादेल के प्रयास से लगभग 12 वर्ष पूर्व गिरिडीह में बिरहोर सोसाइटी का गठन हुआ था। शुरुआत में चैरिटी शो से धन राशि इकट्ठा कर इनके पठन-पाठन एवं रहने का खर्च उठाया गया। पिछले तीन वर्षों से मोंगिया स्टील के सीएसआर के तहत इनकी पढ़ाई लिखाई एवं लालन पालन किया जा रहा है।
इस सोसाइटी का निबंधन करवाने का ज़िम्मा ज़िला प्रशासन ने प्रमोद कुमार को दिया था। आज ये बच्चे हॉस्टल में रह कर पढ़ लिख कर स्वावलंबी बनने की दिशा में हैं।