मोंगिया स्टील ने किया वॉलीबॉल अकादमी का उद्घाटन, खिलाङियों को मिलेगा निशुल्क प्रशिक्षण

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह: मोंगिया स्टील लिमिटेङ द्वारा रविवार को जमबाद उदनाबाद में वॉलीबॉल अकादमी का उद्घाटन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनु व विशिष्ट अतिथि के रूप में गांडेय के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा, प्रमुख पुनम देवी एवं मोगिया स्टील के चेयरमेन डा. गुणवंत सिंह मोंगिया उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए अकादमी के सचिव जयद्वीप सरकार ने अकादमी के कार्य प्रणाली की पूरी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में प्रशिक्षण पाने वाले खिलाड़ियों की संख्या बढ़ेगी। उसी प्रकार प्रशिक्षको की भी संख्या बढाई जाएगी। इस उद्घाटन समारोह में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल एवं छत्तीसगढ़ के लगभग 80 बच्चों ने इस अकादमी में चयन हेतु प्रतिभागी के रूप में भाग लिया। गौरतलब रहे कि मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल अकादमी में शुरुआती दौर में लगभग 30 से 40 खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। जिनके रहने खाने, पढ़ाई एवं उच्चस्तरीय वॉलीबॉल प्रशिक्षण की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध होगी। बच्चों का प्रशिक्षण पश्चिम बंगाल के राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक सुभांकर चक्रवती अपना योगदान देंगे। इस मौके पर उपस्थित खिलाङियों व लोगों को संबोधित करते हुए गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि निश्चित रूप से आज गिरिडीह वासियों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि आज झारखंड के एक छोटे से जिले में राष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल अकादमी का उद्घाटन हो रहा है। यह अकादमी वॉलीबॉल खिलाड़ियों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। उन्होनें कहा कि गिरिडीह शहर लौह उद्योग के रूप में प्रतिकुल परिस्थितियों में अपने आप को स्थापित किया हैं, जिसमें मोंगिया स्टील के चेयरमेन डा. गुणवंत सिंह मोंगिया का योगदान अमुल्य है। उन्होंने न केवल उद्योग के माध्यम से लोगों को रोजगार मुहैया कराया बल्कि सामाजिक दायित्व का भी निर्वाह बखुबी किया है, जिसमें बॉलीबॉल नेशनल अकादमी सर्वोपरी है। गांडेय के पूर्व विधायक जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि इस उद्घाटन में आकर मुझे वैसा ही आभास हुआ जैसा कि दिन के सुबह को देखकर यह ज्ञात हो जाता है कि आज का दिन कैसा होगा। निश्चित रुप से यह शुरुआत सुंदर एवं राष्ट्रीय स्तर का है जो आने वाले दिनों में पूरे भारतवर्ष में अपना नाम रोशन करेगा। मोंगिया नेशनल वॉलीबॉल के अध्यक्ष एवं मोंगिया स्टील के चेयरमेन डा. गुणवंत सिंह मोंगिया ने कहा कि मेरा एक पुराना सपना साकार हो रहा है। मुझे इस बात के दुःख ने प्रेरित किया कि पिछले वर्ष टोक्यो ओलंपिक गेम में हमारे देश की टीम ओलंपिक में शामिल नहीं हो पाई, जिसका कारण रहा कि मैंने यह ठान लिया कि मैं गिरिडीह शहर में अंतराष्ट्रीय स्तर का वॉलीबाल अकादमी का निर्माण करुंगा जो आज साकार हो रहा है। कहा कि चयनित हुए प्रतिभागियों के न केवल खेल पर फोकस बल्कि उनके पढाई का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। उम्मीद करता हूं कि आनेवाले दिनों में इस अकादमी में प्रशिक्षण पाने वाले लड़के अपना नाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगे। मौके पर प्रमुख पुनम देवी, उप प्रमुख कुमार सौरभ, मोंगिया स्टील की डायरेक्टर त्रिलोचन कौर मोंगिया, बलविंदर सिंह, हरिंदर सिंह मोंगिया, सन्नी शर्मा, नागेंद्र सिंह, आदिल सिद्दीकी, लुधियाना से आए हुए सरदार सुरेंद्र सिंह, अत्मजित कौर के अलावे कई लोग मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *