जेजे इंग्लिश मीडियम स्कूल में मनी भगवान महावीर व अंबेडकर जयंती

0
j j english medium

डीजेन्यूज डेस्क, गिरिडीह : मधुबन स्थित जेजे अंग्रेजी माध्यम स्कूल में महावीर जयंती तथा अंबेडकर जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर उपस्थित बच्चों को भगवान महावीर तथा भीमराव अंबेडकर के बारे में बताया गया। कुछ बच्चों ने भी अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम के अंत में बच्चों के बीच काॅपी का वितरण किया गया।
बताया जाता है कि महावीर जयंती व अंबेडकर जयंती बडे हर्ष के साथ मनायी गयी। इस मौके पर विद्यालय के निदेशक अरूण रजक ने चित्रों के सम्मुख पुष्पार्चन किया। उसके ठीक बाद बच्चों द्वारा नृत्य का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस बाबत विद्यालय के शिक्षक तरूण रजक ने बताया कि महावीर स्वामी का 2621वां जनम कल्याणक व भीमराव अंबेडकर जी की 131वीं जयंती मनायी गयी। इस बीच बच्चों के बीच काॅपी का भी वितरण किया गया। मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक, बच्चे व अभिभावक भी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *