मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में मेरा नाम लिखाओ

0
IMG-20230707-WA0002

मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में मेरा नाम लिखाओ

मध्य विद्यालय दुर्गामंदिर के शिक्षकों व छात्रों ने निकाली रैली, ड्राप आउट बच्चों को स्कूल में वापस लाने के लिए मुहिम, नामांकन फार्म तथा नामांकन के कागजात साथ लेकर चल रहे थे शिक्षक

डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय दुर्गामंदिर के छात्र, शिक्षक एवं विद्यालय समिति के सदस्यों ने शुक्रवार की सुबह अपने पोषक क्षेत्रों में रैली निकाली गई। यह रैली
स्कूल रुआर 2023 कार्यक्रम (बैक टू स्कूल) के अंतर्गत जिले के सरकारी विद्यालयों में जारी विद्यालय स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत निकाली गई। इस रैली का मुख्य उद्देश्य अपने अपने पोषक क्षेत्र के अभिभावकों के बीच एक संदेश प्रसारित करना था कि अगर कोई 18 वर्ष तक का कोई छात्र/छात्रा छीजीत (ड्रॉपआउट) है या अभी तक अनामांकित है तो उसे विद्यालय तक लाने के लिए प्रेरित किया जाय । ‘बच्चों को भेजो स्कूल ,नहीं तो होगी भारी भूल’ ,’ मम्मी पापा हमें पढ़ाओ, स्कूल में मेरा नाम लिखाओ ‘,हम बच्चों का नारा है , शिक्षा अधिकार हमारा है’, आदि नारों से वार्ड नंबर 25 तेलीपाड़ा की गलियां गुंजायमान हो गईं। रैली इतवारी नगर, तेलीपाड़ा, सिमलडीह, आदि पोषक क्षेत्रों से गुजरते हुए स्कूल वापस लौट गई। इस रैली की खास विशेषता रही कि विद्यालय नामांकन फार्म तथा नामांकन के आवश्यक कागजात शिक्षकगण साथ में लेकर चल रहे थे। संबंधित छात्रोंं को मौके पर ही आवश्यक कागजात देकर स्कूल बुलाया गया और उनका नामांकन किया गया ।
इस रैली को सफल बनाने में प्रभारी प्रधानाध्यापक योगेंद्र कुमार, वरीय शिक्षक दिलीप कुमार कर्ण, राज कुमार वर्मा, धीरज कुमार और बाल संसद सक्रिय रहे । क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी धनबाद गौतम कुमार साहू ने स्कूल रुआर, 2023 के अंतर्गत इस तरह के आयोजन करने की प्रशंसा की ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *