यूपीएस की कमियों को पूरा करने तक संघर्ष जारी रहेगा : मो जियाऊद्दीन

0
IMG-20241024-WA0138

यूपीएस की कमियों को पूरा करने तक संघर्ष जारी रहेगा : मो जियाऊद्दीन

डीजे न्यूज, धनबाद: ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन ने गुरुवार को धनबाद कंट्रोल कार्यालय में जन संपर्क अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न सेक्शन के कर्मचारियों से मुलाकात की। यूनियन के अपर महामंत्री मो. जियाऊद्दीन ने कहा कि कर्मचारियों के स्थानीय और राष्ट्रीय समस्याओं के समाधान का निरंतर प्रयास किया है। रेलकर्मियों के निरंतर संघर्ष और आंदोलन और एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा के कुशल नेतृत्व के बल पर एनपीएस के बदले यूपीएस लाया गया है। यह मात्र एक पड़ाव है, अंतिम लक्ष्य ओपीएस की प्राप्ति करना ही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यूपीएस की जो भी खामियां हैं उसे भी जल्द से जल्द निराकरण कराया जाएगा। कुछ रेलकर्मियों ने टीएल एसी कर्मचारियों को विद्युत सामान्य के अन्तर्गत लाए जाने की प्रक्रिया में हो रहे विलंब पर अपनी व्यथा रखी। जियाऊद्दीन ने आश्वासन दिया कि इस मामले पर ईसीआरकेयू की नजर है और यह अंतिम चरण में है। बहुत जल्द यह प्रक्रिया पूरी करवा ली जाएगी। उन्होंने सभी से झंडा छाप पर मुहर लगा कर ईसीआरकेयू को विजय दिलाकर एक मजबूत संगठन बनाने का आह्वान किया। यूनियन के मीडिया प्रभारी एन के ख्वास, सहायक महामंत्री ओमप्रकाश तथा एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा, केन्द्रीय संगठन मंत्री सोमेन दत्ता, राजेश कुमार, वी डी सिंह, सरयू प्रसाद, सुदर्शन, आर के सिंह, आशीष हलदार, फूलकंवर, राघवेंद्र, रंजीत यादव, सोनु, मुकेश तिवारी, संतोष कुमार, संजीव कुमार, उपेन्द्र यादव, उत्तम भट्टाचार्य, रीतु कुमारी, पूजा कुमारी, दीपक कुमार, सुमेश कुमार, संदीप मुखर्जी, पी के सिंह, अभिजित कुमार, एम के सिंह, रजत अग्रवाल, बी बी कुमार, शम्भू कुमार, सिंटू आदि थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *