मो. साबिर बने सिमेवा अध्यक्ष, मजहर सचिव
मो. साबिर बने सिमेवा अध्यक्ष, मजहर सचिव
डीजे न्यूज, सिजुआ , धनबाद: सिजुआ स्टेडियम में सोमवार को कोल माइंस इंजीनियरिंग वर्कर्स एसोसिएशन (सिमेवा) की हुई बैठक में मोदीडीह कोलियरी शाखा का पुनर्गठन किया गया। अध्यक्षता केंद्रीय महामंत्री सुरेंद्र सिंह ने की। कमेटी में अध्यक्ष- मोहम्मद साबिर, उपाध्यक्ष- लाखों महतो, रामलाल भुइयां, बंशीधर सहिश, अहमद अंसारी, रमेश चंद्र महतो, मोहम्मद इम्तियाज, नंदकिशोर बड़ही, हरिश्चंद्र, सचिव-मजहर अंसारी,
सहायक सचिव – नवीन कुमार सिंह, नवीन कुमार, रवि रजवार, पप्पू कुमार, चंदन रजवार, संगठन सचिव -शिवचरण महतो, अर्जुन भुइयां, नौशाद खान, विजय रजवार, कैलाश शाल, कोषाध्यक्ष -संजय भगत, सहायक कोषाध्यक्ष -राजमोहन चौहन
के अलावा कार्यकारिणी के 21 सदस्य चुने ग ए। पुनर्गठन के पश्चात एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मोदीडीह कोलियरी कार्यालय परिसर में श्रमिकों के साथ बैठक की। बैठक में बीसीसीएल जॉन के अध्यक्ष बुधु यादव एवं बीसीसीएल जॉन के महामंत्री आदित्य नाथ झा, भगवान दुनिया एवं पी सक्सेना उपस्थित थे। इस दौरान श्रमिकों की समस्याओं पर चर्चा हुई और निराकरण की दिशा में कदम उठाने का निर्णय लिया गया।