एक मार्च को धनबाद में होगी मोदी की सभा, कार्यकर्ताओं में उमंग और उत्साह का वातावरण : डॉ प्रदीप वर्मा
एक मार्च को धनबाद में होगी मोदी की सभा, कार्यकर्ताओं में उमंग और उत्साह का वातावरण : डॉ प्रदीप वर्मा
डीजे न्यूज, धनबाद : पहली मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के धनबाद आगमन के निमित भाजपा जिला कार्यालय में शनिवार को महानगर, ग्रामीण और बोकारो जिला के प्रदेश कार्य समिति सदस्यों, जिला पदाधिकारी और वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई। अध्यक्षता ग्रामीण जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर ने की। सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि पीएम की सभा अभूतपूर्व और ऐतिहासिक होगी। पीएम के कार्य का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। अयोध्या में प्रभु रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद पूरे देश में और विदेश में भी कई जगह सात्विक एवं आध्यात्मिक चेतना का संचार हुआ है। धनबाद में जनसभा न सिर्फ संख्या की दृष्टि से ऐतिहासिक होगा बल्कि हर्ष और उल्लास के साथ एक नई स्वर्णिम पृष्ठ को रचेगा।
प्रदेश महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा ने कहा कि पीएम के कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं में उत्साह और उमंग का वातावरण है। कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सभी को जुटने का आह्वान करते हुए कहा कि 25 फरवरी को प्रत्येक विधानसभा में इस कार्यक्रम की सफलता के लिए बैठक रखी जाए। कार्यक्रम की सूचना घर-घर जाकर देने का कार्य करें। मुख्य सचेतक सह बोकारो विधायक विरंची नारायण ने पीएम के कार्यक्रम की तैयारियों में जुट जाने की अपील की। विधायक राज सिन्हा ने कहा कि विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने के लिए जनता और कार्यकर्ता लाखों की संख्या में पहुंचेंगे। विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि पूरे देश का आशा और विश्वास पीएम के साथ है। प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन की खबर से धनबाद तथा आसपास के क्षेत्र में उल्लास का वातावरण है। प्रदेश मंत्री सरोज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री सिंदरी हर्ल फैक्ट्री का उदघाटन करेंगे, फिर धनबाद में हवाई अड्डा में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। बैठक को धनबाद लोकसभा संयोजक सत्येंद्र कुमार, धनबाद लोकसभा प्रभारी सुरेश साहू ने संबोधित किया। संचालन महानगर अध्यक्ष श्रवण राय कर रहे थे। धन्यवाद ज्ञापन बोकारो के जिला महामंत्री संजय त्यागी ने किया।
बैठक में धनबाद लोकसभा के सह संयोजक रोहित लाल सिंह, पूर्व ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा, पूर्व जिलाध्यक्ष हरिप्रकाश लाटा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य रागिनी सिंह, सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो की पत्नी तारा देवी, संजीव अग्रवाल, रमेश राही आदि शामिल थे।