शिबू के गढ़ दुमका में गरजे मोदी

0
Screenshot_20240528_220233_WhatsApp

शिबू के गढ़ दुमका में गरजे मोदी 

डीजे न्यूज, दुमका : प्रधानमंत्री लोकसभा चुनाव के अंतिम जंग में मंगलवार को झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन के गढ़ दुमका से संथालपरगना की तीनों लोकसभा सीटों दुमका, राजमहल एवं गोड्डा के वोटरों को साध गए। उन्होंने विशेषकर झामुमो के आदिवासी वोट बैंक में सेंधमारी की कोशिश की। मोदी को सुनने और देखने बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग भी जुटे थे।

 

दुमका एयरपोर्ट पर विशाल चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि संथालपरगना में घुसपैठियों के कारण आदिवासियों की संख्या घट रही है और घुसपैठियों की संख्या बढ़ रही है। आदिवासी बेटियों को जिंदा जलाया जा रहा है। ऐसे लोगों को आइएनडीआइए के लोग संरक्षण दे रहे हैं। भ्रष्टाचार को लेकर भी उन्होंने झामुमो और कांग्रेस को निशाने पर लिया। मोदी ने इस मौके पर संथालपरगना के लोगों से दुमका से सीता सोरेन, गोड्डा से निशिकांत दुबे और राजमहल से ताला मरांडी को समर्थन देने की अपील की।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *