मोदी सरकार की अग्निपथ योजना देश से खिलवाड़ : मनोज मंजिल

0
IMG-20220705-WA0000

डीजे न्यूज, गिरिडीह :
इंकलाबी नौजवान सभा गिरिडीह मुख्यालय में देशव्यापी अभियान ( गांव यात्रा) के तहत शहर के अंबेडकर चौक पर इंकलाबी नौजवान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के अगिआंव विधायक मनोज मंजिल ने अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यापर्ण करके इस यात्रा का शुभारंभ किया। उसके बाद उन्होंने प्रेस को संबोधित किया। विधायक मंजिल ने कहा कि
हमारा देश आज़ादी के 75वें साल में प्रवेश कर चुका है और इसी साल देश के नौजवानों के क्रांतिकारी आंदोलन की बुलंद आवाज़ इंक़लाबी नौजवान सभा का 7वां राष्ट्रीय सम्मेलन 10-11 सितंबर को हूल विद्रोह के नायक बिरसा मुंडा, नीलांबर-पीताम्बर, सिद्धो कान्हो की धरती झारखंड में होने जा रहा है।
हमारा मुल्क नौजवानों का मुल्क है। यहां आधे से अधिक आवादी (54%) 25 साल से कम उम्र के नौजवानों की है और 62% आवादी 15 से 59 उम्र की है।
कोई भी देश अपने नौजवान आबादी को सम्मानजनक रोजगार देकर ही तरक्की कर सकता है। देश में बेरोजगारी व मंहगाई का ये आलम आज़ाद भारत में पहले कभी नहीं हुआ था।
14 जून को मोदी सरकार ने सेना में 4 साल के लिए ठेका पर जवानों की भर्ती योजना का घोषणा कर देश और नौजवानों के साथ बड़ा धोखा किया है। 17.5 से 21 साल के नौजवानों को 4 साल के लिए ठेके पर भर्ती होगी और 4 साल में रिटायरमेंट दे दिया जाएगा। बहाल जवानों के मात्र 25 प्रतिशत को स्थाई नौकरी दी जाएगी। बांकी नौजवान क्या जीवन भर बेरोजगार रहेंगे ?
नौजवानों के तीखे विरोध के बाबजूद सरकार इसे वापस लेने को तैयार नहीं है। कृषि कानून की तरह ही सरकार यह कहकर अड़ी हुई है कि नौजवानों को इसके फायदे समझ में नहीं आ रहा है। इंक़लाबी नौजवान सभा इसे वापस लेने के लिए आंदोलन को तेज करेगा। केंद की मोदी सरकार ने सत्ता में आने से पहले प्रत्येक साल दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने का वादा किया था। रोजगार देने की बात तो दूर उल्टे 2 करोड़ रोजगार छीन लिया गया।
पहले से मौजूद रोजगार के अवसरों को अपने दुलारे पूंजीपतियों के हाथों नीलाम किया जा रहा है। रेलवे जो हर साल 30 से 40 हजार नौजवानों को रोजगार देता था, को बेचा जा रहा है। रेलवे सहित तमाम सरकारी संस्थानों, संस्थाओं व कंपनियों को बेच कर रोजगार के अवसरों को खत्म किया जा रहा है। बीएसएनएल, एमटीएनएल, एलआईसी, कोल इंडिया, इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, ओएनजीसी, हेल, भेल, सेल, हाइवे, पाइपलाइन सहित देश के दर्जनों सरकारी संस्थानों को नीलाम किया जा रहा है जो बड़ी संख्या में नौजवानों को रोजगार देता था।
पेपर लीक व आरक्षण में घोटाला इन दिनों प्रतियोगी परीक्षाओं की पहचान बन गई है। शायद ही कोई परीक्षा हो जिसका पेपर लीक ना हुआ हो या उसमें किसी तरह की धांधली ना हुईं हो। उत्तरप्रदेश में 69000 शिक्षक बहाली में आरक्षण घोटाला हुआ। इसके खिलाफ करीब एक साल तक चले आंदोलन के वाबजूद सरकार ने इसकी जांच नहीं कराई। पश्चिम बंगाल में एसएससी बहाली में बड़े पैमाने पर धांधली हुई। दो साल से अधिक समय से अभ्यर्थियों का आंदोलन चल रहा है लेकिन सरकार की तरफ से इसपर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। बिहार में एसएससी, शिक्षक बहाली से लेकर दरोगा तक में धांधली, राजस्थान में शिक्षक पात्रता परीक्षा में धांधली, झारखंड के जेपीएससी में धांधली तो वहां की पहचान बन गई है।
एक तरफ रोजगार के अवसरों का खत्म होते जाना और दूसरी तरफ जो थोड़े बहुत अवसर बचें हैं उसमें भी बड़े पैमाने पर धांधली नौजवान के भविष्य से खिलवाड़ के अलावे कुछ नहीं है। हमें इसके खिलाफ संगठित होकर प्रभावी आंदोलन खड़ा करना होगा।
लंबे संघर्ष के बाद आरक्षण हासिल किया गया हम जानते हैं कि आरक्षण सरकारी नौकरियों व संस्थानों में मिलता है सरकार सरकारी नौकरियों व संस्थानों को खत्म करने पर आमादा है। ऐसे में अघोषित रूप से आरक्षण को खत्म किया जा रहा है।
मोदी सरकार लगातार लगातार देश के संविधान को ताक पर रख कर विरोध की आवाज़ व आम नागरिकों के अधिकारों को कुचल रही है। लोकतंत्र की संस्थाओं पर कब्जा जमाकर देश पर तानाशाही थोपने की कोशिशें कर रही है। आज़ादी आंदोलन की सबसे बड़ी उपलब्धि भारत के संविधान व आज़ादी के शहीदों/ आंदोलनकारियों ने जो नए समतामूलक, लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी हिंदुस्तान का सपना देखा था उन सपनों की हत्या की जा रही है। सरकार देश के नागरिकों व नौजवानों के जरूरी सवालों पर अमल करने के बजाय नफरत का कारोबार चला कर देश के भाईचारे पर प्रहार कर रही है।
इंक़लाबी नौजवान सभा (आरवाईए): इंक़लाबी नौजवान सभा (आरवाईए) सम्मानजनक रोजगार के लिए चलने वाले नौजवान आंदोलन का हमेशा से नेतृत्व किया है। आरवाईए देशभर में नौजवानों को संगठित कर जुझारू क्रांतिकारी आंदोलन खड़ा करने व भगत सिंह, डॉ. अम्बेडकर, पेरियार, बिरसा मुंडा, नीलांबर-पीताम्बर, सिद्धो-कान्हो, फूले- फ़ातिमा शेख के सपनो का देश बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
आइए, ऐसे कठिन दौर में अपने सम्मानजनक रोजगार के अधिकार व अवसर को बचाने की लड़ाई को मजबूत करें। देश के संविधान, आज़ादी, लोकतंत्र भाईचारे पर हो रहे हमले का डटकर मुकाबला करें और हमारे अमर शहीदों ने जिस आज़ाद, लोकतांत्रिक, समतामूलक, धर्मनिरपेक्ष, समाजवादी हिंदुस्तान का सपना देखा था उस हिंदुस्तान को बनाने के लिए क्रांतिकारी आंदोलन का हिस्सा बनें, आरवाईए से जुड़े, आरवाईए का सदस्य बनें। आरवाईए के 7वें राष्ट्रीय सम्मेलन को सफल बनाएं।
इस यात्रा में इंकलाबी नौजवान सभा के राज्य अध्यक्ष संदीप जायसवाल, राज्य उपाध्यक्ष अखिलेश राज, जिला अध्यक्ष सोनू पांडे, जिला सचिव अशोक मिस्त्री, जिला कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव, भाकपा माले के गिरिडीह शहर प्रभारी राजेश सिन्हा, सोनू रवानी आदि लोग शामिल थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *