दुर्घटना से बचाव को खरखरी कोलियरी में हुआ मॉक ड्रिल
दुर्घटना से बचाव को खरखरी कोलियरी में हुआ मॉक ड्रिल
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : खदानों में होने वाले दुर्घटना से बचाव के उद्देश्य से मंगलवार को बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया 3 के अंतर्गत खरखरी कोलियरी के दो नंबर पिट में कार्यशाला का आयोजन किया गया। खान सुरक्षा महानिदेशालय के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में बीसीसीएल, धनसार रेस्क्यू टीम, सीआइएस एफ, यूनियन प्रतिनिधि, मधुबन पुलिस शामिल थी। इस दौरान मॉक ड्रिल के माध्यम से दुर्घटना के समय बचाव व सुरक्षा की जानकारी दी ग ई। महानिदेशालय के निदेशक अनिल कुमार दास एवं उप निदेशक जावेद आलम ने कहा कि मॉक ड्रिल कर अधिकारी और कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाता है, ताकि दुर्घटना के समय अपनी सुरक्षा कर सके। महाप्रबंधक गणेश चंद्र साहा ने कहा कि कोलियरी में कार्यरत कर्मियों की जान माल की सुरक्षा करना बीसीसीएल प्रबंधन की जिम्मेवारी है। अचानक दुर्घटना होने पर कैसे निपटा जाए इसके लिए समय-समय पर मॉक ड्रिल किया जाता है। मौके पर माइंस रेस्क्यू टीम धनसार के प्रमुख आरडी देव, एस एन घोष, आरके सिंह, इशा अंसारी, कल्याण कुमार, मधुबन रेस्क्यू टीम के बिनोद कुमार तिवारी, परियोजना पदाधिकारी विमूला बिजय कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक विद्युत एवं यांत्रिक अरुण कुमार केसरी, प्रबंधक सोमेश देव आशीष, अभियंता योगेश कुमार सिंह, सुरक्षा पदाधिकारी नीलम राजू एक्का, मुख्य कार्यकारिणी समिति के वासुदेव मुखर्जी, मैकेनिकल सत्येंद्र प्रसाद, डॉ कृष्ण मुरारी, मजदूर नेता शेख इब्राहिम आदि शामिल थे।