अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह के तहत निचितपुर अस्पताल में मॉक ड्रील

0

डीजे न्यूज, धनबाद : अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह के तहत रविवार को निचितपुर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर, कतरास में मॉक ड्रिल के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया तथा अग्निशमन उपकरणों को विशेष रूप से ऑपरेट करने की जानकारी दी गई।

अग्निशमन पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया कि 14 अप्रैल 2023 से शुरू अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह 20 अप्रैल 2023 तक चलेगा। इस दौरान इस अग्नि सुरक्षा पर कई जागरूकता कार्यक्रम और प्रशिक्षण आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि 14 अप्रैल 1944 दिन शुक्रवार को मुंबई बंदरगाह में एक विक्टोरिया डॉक नामक जहाज में लदे विस्फोटक पदार्थ में भीषण अग्निकांड हुई थी। उस अग्निकांड में 800 लोगों की जान गई थी तथा 80000 घर जलकर राख हो गया था। जिसमे फायर सर्विस कर्मी द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। लेकिन आग बुझाने के क्रम में 66 अग्निशमन कर्मी शाहिद हो गए थे। उसी के उपलक्ष में शहीद जवानों को श्राद्धजली देते हुए 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक शैक्षणिक स्थान,हॉस्पिटल,सामूहिक स्थान,होटल इत्यादि स्थानों पर जाकर आमजनों को आग से बचाव से संबंधित जागरूक किया जाता है।

मौके पर अग्निशमन पदाधिकारी लक्ष्मण प्रसाद, प्रधान अग्नि चालक मनोज मोहन सिंह, अग्नि चालक मनीष कुमार, अस्पताल से डॉ उमा शंकर समेत अस्पताल के कर्मचारी मौजूद रहें।

 

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *