डीएमएफटी की बैठक में जनप्रतिनिधियों का जुटान, योजनाओं की स्वीकृति

0
IMG-20230211-WA0016

डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के सौजन्य से सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में शासी परिषद की बैठक में पारित प्रस्तावों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए स्वीकृति दी गई। उक्त बैठक में विधायक, गांडेय सरफराज अहमद, विधायक बगोदर विनोद सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष, पुलिस अधीक्षक अमित रेणु, सांसद प्रतिनिधि, कोडरमा दिनेश यादव, सांसद प्रतिनिधि, गिरिडीह, उप विकास आयुक्त, प्रमुख, गिरिडीह, उप प्रमुख, मुखिया, सिविल सर्जन, जिला खनन पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, परियोजना पदाधिकारी की मौजूदगी सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी के द्वारा शिरकत किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य वर्तमान में संचालित सभी जन कल्याण की योजनाओं के बारे में क्षेत्र स्तर पर प्रतिनिधित्व करने वाले प्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। बैठक के माध्यम से योजनाओं का चयन प्राथमिकता के तौर पर किया जा सके। बैठक के दौरान बताया गया कि जिले में उपलब्ध डीएमएफटी मद के तहत प्राथमिकता के क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था, स्कूल की व्यवस्था, महिला एवं विकलांग बच्चों के सहायतार्थ आदि के अलावा कौशल प्रशिक्षण, रोजगार परक व्यवस्था इत्यादि सुविधाएं शामिल हैं। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा प्रतिनिधियों संग अन्य महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा करते हुए बताया गया कि आप सभी ग्राम सभा के दौरान क्षेत्र के सर्वांगीण विकास हेतु उपयोगी योजनाओं को चयनित करने के अलावे अन्य सुझावों को भी पारित कर प्रशासन को प्रतिवेदित करें, ताकि ऐसे मामलों पर भी यथोचित कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

बैठक में सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से संलग्न विभागों के पदाधिकारियों द्वारा योजना आधारित विस्तृत जानकारी को साझा किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का यह प्रयास है कि ग्रामसभा के पूर्व आप सभी स्थानीय प्रतिनिधियों को योजनाओं एवं उसके क्रियान्वयन विधियों से अवगत करवाया जाए, ताकि ग्राम सभा के दौरान सभी विभागों की योजनाओं को बैठक में रखा जाए तथा उसके अंतर्गत योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर चयनित किया जाए। बैठक में भाग लेने वाले सभी क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारियों से संबंधित संग्रहित प्रगति प्रतिवेदन भी उपलब्ध करवाया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *