ट्रैकमेन्टेनर के पदोन्नति निर्धारण के लिए कमिटी गठित : मो. जियाउद्दीन
ट्रैकमेन्टेनर के पदोन्नति निर्धारण के लिए कमिटी गठित : मो. जियाउद्दीन
रेलवे बोर्ड ने एआईआरएफ को कमिटी गठन की सूचना दी
डीजे न्यूज, धनबाद : रेलवे में यूनियन के मान्यता प्राप्त करने के लिए 4 से 6 दिसंबर को मतदान कराया जाना है। जैसे जैसे मतदान तिथि नजदीक आ रही है ईसीआरकेयू का रेलकर्मियों के बीच संपर्क अभियान तेज होता जा रहा है। यूनियन के अपर महामंत्री मो जियाउद्दीन ने धनबाद, पाथरडीह, कतरास रेलवे प्रक्षेत्र का सघन दौरा कर एआईआरएफ और ईसीआरकेयू का पक्ष रेलकर्मियों के बीच साझा किया और झंडा छाप पर मुहर लगाकर जीत दिलाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रेलवे में ट्रैकमेन्टेनर का पद काफी महत्वपूर्ण है। बुनियादी रूप से संरक्षित ट्रेन परिचालन के लिए ट्रैकमेन्टेनर की भूमिका बहुत ही जिम्मेदारी भरा होता है। लेकिन उन्हें अपनी सेवा अवधि में न तो उच्च ग्रेड पे मिल पाता है और न ही दूसरे विभाग में जाने के समुचित अवसर। अब फेडरेशन के काफी प्रयास से रेल मंत्रालय ने ट्रैकमेन्टेनर के बेहतर वेतनमान और पदोन्नति के अवसर प्रदान करने के लिए विशेष कमिटी का गठन किया है। इस संबंध में 29 नवंबर को रेलवे बोर्ड ने पत्र संख्या ई आर बी -1/2024/23/66 जारी करते हुए एआईआरएफ को इसकी प्रतिलिपि देते हुए जानकारी दी है। इस कमिटी को आठ सप्ताह में अपनी अनुशंसाएं रेलवे बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत करनी है। एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने बताया कि फेडरेशन और ईसीआरकेयू ने छठे वेतन आयोग के लागू होने के बाद ट्रैकमेन्टेनर को उच्च ग्रेड पे दिलाने के लिए दो दो बार कैडर पुनर्गठन करवा कर उन्हें आर्थिक रूप से पहले से बेहतर बनाने का काम किया है। यहाँ तक कि जोखिम भरा कार्य प्रवृत्ति के आधार पर उन्हें जोखिम भत्ता भी दिलाया गया है। ओपन वैकेंसी से आजकल काफी पढ़े लिखे युवा रेलसेवा में अपना योगदान दे रहे हैं। आज के परिदृश्य में बढ़ते हुए कार्य दबाव के अनुरूप ट्रैकमेन्टेनर का वेतन नहीं मिलना और समुचित पदोन्नति के अवसर नहीं मिलने से उनमें काफी असंतोष है। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने इन परिस्थितियों को समझते हुए काफी पहले से ट्रैकमेन्टेनर को उच्च ग्रेड पे स्वीकृत करने, जोखिम भत्ते की राशि बढ़ाने और दूसरे विभाग में पदोन्नति के लिए एल डी सी ई ओपन टू ऑल करने की मांग उठाते रहे हैं। जमीनी स्तर पर भी इन मांगों को लेकर ईसीआरकेयू ने विभिन्न चरणों में आंदोलन किया है और अनेक स्तरों पर प्रतिवेदन सौंप कर मांग उठाती आई है। धनबाद मंडल में ईसीआरकेयू के सभी शाखा अध्यक्ष और शाखा सचिवों में एन के खवास, जे के साव, बी के दुबे, आर के सिंह, वी के डी द्विवेदी, उमेश कुमार सिंह, एस एन वर्मा, सी पी पाण्डेय, अनिल कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, एस के सांगा, आर एन चौधरी, रेखा पाण्डेय, अजीत कुमार, पी के गांगुली, महेन्द्र प्रसाद महतो, ए के तिवारी, चंदन शुक्ल, आई एम सिंह, पी के सिन्हा, ए के भगत, बृज किशोर साव, अभय कुमार, बी बी सिंह ने खुशी जाहिर की है।