मांगें पूरी होने तक हड़ताल पर रहेंगे मनरेगाकर्मी
मांगें पूरी होने तक हड़ताल पर रहेंगे मनरेगाकर्मी
तेरहवें दिन भी हड़ताली कर्मियों ने झंडा मैदान पर दिया धरना
डीजे न्यूज, गिरिडीह : झारखंड राज्य मनरेगा कर्मचारी संघ की गिरिडीह शाखा ने अनिश्चितकालीन हड़ताल के तेरहवें दिन शनिवार को झंडा मैदान में धरना दिया। इसका नेतृत्व संघ के नवीन कुमार ने किया। इस मौके पर संघ के बालेश्वर रविदास ने कहा कि
अनिश्चितकालीन हड़ताल से पूरे प्रदेश में मनरेगा कार्य प्रभावित हो गया है। सरकार के द्वारा जब तक हमारी जायज मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने हम लोगों की सेवा स्थाई करने एवं वेतनमान देने का वादा किया था। इस वादे को सरकार पूरा नहीं कर रही है। अगर इस बार भी हमारी मांग को पूरा नहीं करते हैं तो आगामी चुनाव में उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
सभा को संबोधित करते हुए याकूब अंसारी ने कहा कि झारखंड सरकार के द्वारा मनरेगा कर्मियों से मनरेगा के अलावा अन्य कार्य करने का दबाव बनाकर कार्य कराया जाता है जो गलत है। मनरेगा कर्मियों से मनरेगा की अतिरिक्त अन्य कोई कार्य नहीं कराया जाए। धरना कार्यक्रम में रोजगार सेवक बालेश्वर रविदास, अनिल राम, शंकर वर्मा, रामचंद्र वर्मा, रामचंद्र राणा, भीम महतो, नरेंद्र कुमार मोहम्मद रफीक आलम, मोहम्मद ताहिर हुसैन, उमाशंकर रविदास, प्रकाश सोरेन, हेमंत मरांडी, सोहनलाल हेंब्रम, विपुल कुमार, दशरथ कुमार, तुलसी रविदास, पवन कुमार मेहता, दीपक कुमार, सतीश कुमार, अजीत कुमार चौधरी, प्रवीण कुमार मंडल आदि मौजूद थे।