मनरेगा आयुक्त ने सभी लोकपालों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया संवाद, कार्यों में पारदर्शिता पर जोर

0
manrega ayukt

डीजेन्यूज डेस्क : मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने मंगलवार को राज्य के सभी जिला के लोकपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया। मनरेगा आयुक्त ने मनरेगा योजना से क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं को सही तरीके से धरातल पर लाने के लिए दिशा निर्देश दिया साथ ही विभाग के द्वारा तैयार कराए गए एप्पलिकेशन के बारे में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस ऐप के जरिए लोकपाल अपने मोबाइल पर ऑनलाइन ही शिकायतों दर्ज करवा कर उसका निपटारा करने का भी कार्य कर सकेंगे। इससे कार्य में पारदर्शिता आएगी। बैठक में पंचायत में सभी दस्तावेजों को एकत्र कराने की दिशा में भी कार्य करने को कहा गया। मनरेगा आयुक्त ने स्पष्ट किया कि मनरेगा से संबंधित जितनी भी शिकायतें प्राप्त हो, उनका त्वरित निष्पादन संबंधित जिले के लोकपाल करें।इसी क्रम में योजनाओं का स्थल निरीक्षण पर भी जोर दिया ताकि कार्य में हमेशा पारदर्शिता बनी रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *