बिजली को लेकर तिलैया डैम पर धरना दे रहे विधायक

0
IMG-20220820-WA0008

डीजे न्यूज, कोडरमा: बिजली नहीं तो पानी नहीं, के नारे के साथ चल रहे अनिश्चितकालीन धरना व आंदोलन दूसरे दिन शनिवार को भी जारी रहा। बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव के नेतृत्व में दर्जनों लोग धरना स्थल तिलैया डैम बांध स्थित इंटेकवेल पर पिछले 24 घंटे से डटे हुए हैं। धरना का मुख्य उद्देश्य बिजली की बदहाल स्थिति को दूर करना है। इन दिनों कोडरमा जिला में विद्युत आपूर्ति की लचर व्यवस्था के खिलाफ लोगों में भारी आक्रोश है। जिले का मुख्य शहर झुमरी तिलैया के लिए बीबीसी के प्लांट केटीपीएस से 25 मेगावाट बिजली निर्बाध रूप से देने का कॉन्ट्रैक्ट है, बावजूद इसके डीवीसी और जेबीवीएनएल के द्वारा शहर में कमोवेश 12 से 16 घंटे प्रतिदिन विद्युत कटौती की जा रही है। लोग विद्युत विभाग तथा डीवीसी के खिलाफ इंटरनेट मीडिया के माध्यम से गुस्सा का इजहार कर रहे हैं। हालत यह है कि लोगों का इनवर्टर तो दूर, एक दूसरे से बात करने के लिए मोबाइल भी चार्ज नहीं हो पा रहा है। बरकट्ठा विधायक अमित यादव ने कहा कि इन दो दिनों में डीवीसी प्रबंधन की कुंभकरणी नींद नहीं खुली है। यहां की जनता ने भी फैसला लिया है कि जब तक विद्युत आपूर्ति नियमित रूप से नहीं होती है, तबतक घरना जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि अभी केवल कोडरमा थर्मल पावर प्लांट में जाने वाले पानी को ही रोका गया है। आने वाले दिनों में अधिकारियों का हुक्का पानी भी बंद करो अभियान चलाया जाएगा । यादव ने कहा कि डीवीसी स्थानीय लोगों को धोखा देने का हमेशा काम किया है, अब यह संभव नहीं है। काको पंचायत के मुखिया श्यामदेव यादव ने कहा कि डीवीसी के अधिकारी मनमाने तरीका अपनाकर यहां की जनता का शोषण करते आ रही है। एक और बिजली की बड़ी समस्या है तो वहीं दूसरी ओर यहां के प्रदूषण लोगों को इतना प्रभावित कर रहा है कि लोगों में तरह-तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रहीं है। उन्होंने कहा कि धरना प्रदर्शन में एक विधायक अनिश्चितकालीन के लिए बैठा हो और डीवीसी प्रबंधन तथा जिला के अधिकारियों द्वारा सुध नहीं लिया जाना, डीवीसी मनमानी साफ झलक रही है । मौके पर कोडरमा सांसद प्रतिनिधि राम लखन यादव, सुधाकर यादव, सरजू प्रसाद वर्मा, शत्रुघन राम, सहदेव राम, सुधीर सिंह, रामदेव मोदी, मनोहर मोदी, धनेश्वर ठाकुर, भोला प्रसाद ,इंद्रदेव यादव ,अनिल कुमार आजाद, मनोहर यादव, लक्ष्मण यादव, दीपक वर्णवाल, महादेव राम, पंकज राणा, उदय गिरी उपेन्द्र राम राजेन्द्र राम समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे । उल्लेखनीय होगा कि इंटेक वेल से डीवीसी के पावर प्लांट के डीपीएस में पानी की सप्लाई होती है यदि चार-पांच दिन और पानी की आपूर्ति रोकी गई तो प्लांट से उत्पादन ठप हो सकता है। केटीपीएस में दो यूनिट के माध्यम से 1000 मेगावाट प्रतिदिन बिजली का उत्पादन होता है।
————————
…9 सूत्री मांग है लोगों की : बरकट्ठा विधायक अमित यादव जिन 9 सूत्री मांगों को लेकर इंटेकवेल परिसर में धरना पर बैठे हैं, उनमें मुख्य मांग कोडरमा जिले में 24 घंटा विधुत आपूर्ति सुनिश्चित करना, केटीपीएस के विभिन्न कंपनियों में स्थानीय लोगों को रोजगार देना, आरएनआर पॉलिसी के माध्यम से छूटे परिवार के नाम को जोड़ना, डीवीसी उच्च विद्यालय तिलैया डैम एवं मध्य विद्यालय में अस्थाई शिक्षक की नियुक्ति कराना, तिलैया डैम इन टैक्वेल से पाइप लाइन सड़क को मरम्मत करना, प्लांट के चहारदीवारी के बाहर रिंग रोड की अविलंब मरम्मत करना , डीवीसी मेन गेट से तिलैया डैम बांध तक जर्जर सड़क की मरम्मती, सीएसआर के माध्यम से विस्थापित गांव मे विकास कार्य शीघ्र शुरू करना मुख्य रूप से शामिल है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *