विधायक राज सिन्हा नें कैलाशपति मिश्र को जयंती पर दी श्रद्धांजलि

0
IMG-20231005-WA0025

विधायक राज सिन्हा नें कैलाशपति मिश्र को जयंती पर दी श्रद्धांजलि 

डीजे न्यूज, धनबाद : संयुक्त बिहार भाजपा के अभिभावक रहे राष्ट्र, समाज, पार्टी के लिए जीवन अर्पण करने वाले स्व० कैलाशपति मिश्र की जयंती पर धनबाद विधायक राज सिन्हा नें जगजीवन नगर स्थित अपने आवासीय कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया।

मौके पर सिन्हा ने काहा की कैलाशपति मिश्र का नाम जब भी जुबां पर आता है, छाती चौड़ी हो जाती है। भारत के गैर-कांग्रेसी राजनीति में 60 से 70 के दशक में अटल जी जिस तरह उच्च स्थान पर विराजमान थे, बिहार की गैर-कांग्रेसी राजनीति में कर्पूरी ठाकुर के साथ यदि किसी को उसी तरह का स्थान मिलता था, तो वे कैलाशपति मिश्र थे। मुझे याद है, अटल जी कहा करते थे, “जनसंघ-भाजपा के गठन भारत माता की जय कहने वालों सार्थकता तब है जब देश के हर हिस्से फौज खड़ी हो जाए” ठीक उसी तरह कैलाशपति मिश्र का जनसंघ के प्रचार में कहना था, “केवल चुनाव जीतना हमारा उद्देश्य नहीं है, बल्कि दीये (जनसंघ की निशानी) को घर- घर पहुंचाना हमारा उद्देश्य है, ताकि देश की भावी पीढ़ी सांस्कृतिक राष्ट्रवाद की भावना से परिचित होकर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में कदमताल करे।” आज जब नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम भारत को दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाते देख रहे हैं, तो मुझे कैलाशपति की बरबस याद आ रही है।

 

मौके पर संजय झा, मिल्टन पार्थसारथी, मुकेश सिंह, निर्मल प्रधान, जेपीएन सिंह, उमेश सिंह, सत्येंद्र कुमार, उपेंद्र चंद्रवंशी, सत्येंद्र ओझा, दीपक सिंह, डिंपू लाला, अमित सिन्हा, रिंकू सिन्हा, मनोज मालाकार, विकास सिन्हा, राणा सिंह, अनिल सिन्हा, धीरज तिवारी एवं दर्जनों भाजपाई मौजूद रहे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *