विधायक मथुरा ने उठाया हाथी कॉरिडोर बनाने का मुद्दा
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद :
टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने टुंडी में हाथी कॉरिडोर बनाने का मुद्दा शुक्रवार को विधानसभा में उठाया। विधायक ने कहा कि हाथियों के द्वारा चावल धान खाने के लिए मिट्टी के घरों को अक्सर तोड़ा जाता है। फिर काफी समय के बाद हजार डेढ़ हजार रुपए बहुत मुश्किल से मुआवजा के तौर पीड़ित परिवार को मिलता है, जो काफी कम है। उन्होंने मुआवजा राशि बढ़ाने की मांग करते हुए कहा कि हाथियों के द्वारा मृत्यु होने पर मुआवजा के तौर पर मात्र चार लाख रुपये दी जाती है जो पीड़ित परिवार के लिए बहुत कम है। उन्होंने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग भी की है।