विधायक मथुरा ने उठाया सहायक वन संरक्षक पद पर नियुक्ति का मुद्दा
विधायक मथुरा ने उठाया सहायक वन संरक्षक पद पर नियुक्ति का मुद्दा
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने राज्य वन सेवा के सहायक वन संरक्षक के स्वीकृत पद पर नियुक्ति करने तथा नियमावली बनाने का मुद्दा विधानसभा में उठाया है। विधायक ने विधानसभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन के नियम के तहत ध्यानाकर्षण सूचना प्रस्तुत करते हुए कहा है कि वर्ष 2000 में बिहार से झारखंड राज्य गठन के समय सहायक वन संरक्षक के 154 स्वीकृत पद प्राप्त हुए थे। लगभग तीस वर्षों से अधिक समय से इस पद पर नियुक्ति नहीं हुई है और न ही झारखंड में इसकी नियमावली ही बन पाई है। नियुक्ति नहीं होने के कारण इस सेवा संवर्ग के पदाधिकारियों के प्रोन्नति तथा सेवानिवृत्ति के पश्चात वर्तमान में मात्र 18 सहायक वन संरक्षक शेष रह ग ए हैं। इनमें नौ वन प्रमंडल के प्रभार में तथा शेष नौ विभिन्न प्रमंडल, कार्यालयों में कार्यरत हैं। इसी तरह वन क्षेत्र पदाधिकारी के स्वीकृत पद 383 के विरुद्ध मात्र 61, वनपाल के स्वीकृत पद 1062 के विरुद्ध मात्र 5-6 तथा वनरक्षी के स्वीकृत पद 3853 में से मात्र 1505 ही कार्यरत हैं। विधायक ने कहा कि यथाशीघ्र नियुक्ति नही की ग ई तो आगामी वर्षों में सेवानिवृत्त होकर अधिकरी व कर्मियों के पद शून्य हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि उक्त पदों के बगैर वनों की सुरक्षा एवं विकास कार्य की कल्पना नहीं की जा सकती है। विधायक ने संबंधित विभाग में यथाशीघ्र आपातकालीन बैठक कर नियुक्ति करने की मांग सरकार से करते हुए कहा कि जब तक नियुक्ति नहीं होती है तब तक के लिए तत्काल वर्ष 2019 में संविदा पर नियुक्ति हेतु बनाए ग ए नियम के आधार पर उपरोक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विभागीय हित में निर्णय लिया जाए।