विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने शंकरडीह में धान क्रय केंद्र का उद्घाटन किया
विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने शंकरडीह में धान क्रय केंद्र का उद्घाटन किया
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : झारखंड सरकार के किसान हितेषी योजनाओं के तहत, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने लटानी फतेहपुर पैक्स के शंकरडीह स्थित गोदाम में धान क्रय केंद्र का उद्घाटन किया। रविवार को आयोजित इस कार्यक्रम में विधायक महतो ने फीता काटकर धान क्रय केंद्र का विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विधायक मथुरा महतो ने कहा कि झारखंड सरकार किसानों को 2300 रुपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) के साथ-साथ 100 रुपये प्रति क्विंटल का बोनस दे रही है। इसका मतलब यह हुआ कि किसानों को पैक्स के माध्यम से 2400 रुपये प्रति क्विंटल की दर से भुगतान किया जाएगा। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वे अपना धान बिचौलियों के हाथों न बेचें, बल्कि सरकारी क्रय केंद्रों के माध्यम से ही इसे बेचें, ताकि उन्हें पूरी और सही कीमत मिल सके।
कार्यक्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी वेद प्रकाश यादव, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ओमप्रकाश दास, पैक्स प्रबंधक दिलीप कुमार मंडल, टिंकू राम बाउरी, श्रीराम मंडल, रामचंद्र मुर्मू, दिनेश रजक, अजीत मिश्रा, ऐनुल अंसारी, बशीर अंसारी, शराफत अंसारी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।