विधायक मथुरा ने राजगंज व तोपचांची में किया योजनाओं का शिलान्यास

0
IMG-20221127-WA0005

डीजे न्यूज, धनबाद :  टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो रविवार को बाघमारा प्रखंड के गंगापुर लिलौरी मन्दिर में किचन शेड,चबूतरा,बाउंड्री वाल,कूप मरमति,बैंच का निर्माण का शिलान्यास किया। इसके अलावा तोपचांची प्रखंड के सतकीरा और भुइंया चितरो में कल्याण विभाग की से कब्रिस्तान की चहारदीवारी का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक महतो ने कहा की टुंडी विधानसभा के हर क्षेत्र का विकास करना ही हमारा लक्ष्य है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, दलूडीह मुखिया मनोज कुमार महतो, तोपचांची प्रखंड प्रमुख आनन्द महतो,रबिन्द्र महतो,बसंत महतो,गंगा तिवारी,माथुर महतो,शनिचर टुडु,मोती महतो, उदय पांडे,अमर चौधरी,धर्मेंद्र सोरेन,अर्जुन रजवार,भुइयां चितरो मुखिया प्रतिनिधि, भुइयां चितरो पंचायत समिति सदस्य,अजय कुमार महतो,मो.शाहबुद्दीन अंसारी,कारू अंसारी, अकलू अंसारी सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *