विधायक मथुरा ने टुंडी में रखी सड़क निर्माण की नींव
विधायक मथुरा ने टुंडी में रखी सड़क निर्माण की नींव
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : कमारडीह से खाखूडीह पथ के निर्माण में देरी के कारण ग्रामीणों में भारी असंतोष था। लोकसभा चुनाव के दौरान ग्रामीणों ने वोट बहिष्कार का नारा दिया था और लगातार बैठकें हो रही थीं। टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो के प्रयासों से ग्रामीण कार्य विभाग ने मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चार करोड़ रुपए की लागत से सवा तीन किलोमीटर लंबी सड़क की स्वीकृति दिलाई।
आज विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने विधिवत इस सड़क का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस पथ के बन जाने से कमारडीह और बरवाटांड पंचायत के लगभग 15 गांवों के दस हजार लोगों को आवागमन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि टुंडी में बहुत जल्द विकास की नई लहर चलेगी और चुनाव से पहले कई विकास कार्यों को धरातल पर उतारने का प्रयास निरंतर जारी है।
इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि रामप्रसाद महतो, विधायक प्रतिनिधि फुलचंद किस्कू, मुखिया जयनारायण मंडल, सनोदी देवी, गिरधारी महतो, रसिद अंसारी, आनंद महतो, भक्तु महतो, कामेश्वर सिंह, शहादत अंसारी, अनवर अंसारी, जाहिद अंसारी, बलेश्वर महतो, सुनिल टुडू, कन्हाई चंद्र, मनोज दत्ता और शहजाद अंसारी सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।